जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का आयोजन

0
206

हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से अनुमोदित 100 दिवसीय कार्य योजना अंतर्गत शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से जिला स्तरीय अहिंसा एवं कौमी एकता सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को हनुमानगढ़ जंक्शन के करणी चौक स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात जिला शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के पदेन अध्यक्ष जिला कलक्टर कानाराम, भाजपा जिला महामंत्री विकास गुप्ता, भाजपा नगरमण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व कस्तुरबा गांधी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में अहिंसा पर विभिन्न धर्मों के विचार, कौमी एकता वर्तमान समय में प्रासंगिकता, केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना, विभिन्न धर्मों के गीत, राष्ट्रीय एकता में युवाओं – की भूमिका और दायित्व, विविधता में एकता का प्रतिमान भारत का संविधान इत्यादि विषयों पर व्याख्यान दिए गए। कार्यक्रम में सभी उपखंडों से एसएचजी सदस्य, स्काउट गाइड, सामाजिक कार्यकर्ता, सीएलजी सदस्य, एनजीओ सदस्य, महिला सहायता समिति सदस्य, एनएसएस, एनसीसी इत्यादि ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के लिए जिला परिषद सीईओ सुनीता चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। कार्यक्रम के अंत में लेखाधिकारी कर्मजीत सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।