हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नम्बर17, ढिल्लो कॉलोनी में स्थित बाबा बालक नाथ व माँ भगवती के मंदिर में मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है । बाबा निर्मल सिंह ने बताया मंदिर संस्थापक पूर्व पार्षद समाजसेवी छन्नो भाई के सानिध्य में इस नवमंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत रविवार को प्रातः 7:15 बजे से 9:15 बजे तक पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्राण प्रतिष्ठा के पूजन के मुख्य यजमान तरसेम गोयल, सचेत बिहानी, साजन गर्ग, सुरेंद्र अग्रवाल सहपरिवार व ऑनलाइन दुबई से शिवनारायण थे । पंडित बृज किशोर तिवारी, शिवाकांत मिश्रा, सुभाष शर्मा, सुरेंद्र पाल शर्मा, अश्विनी तिवारी के सानिध्य ने विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ पूजा अर्चना का अनुष्ठान किया ।
उन्होंने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन 9 तारीख तक लगातार चलेगा, 10 जुलाई 2024 बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा शाम 4:15 बजे मंदिर प्रांगण से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस मंदिर प्रांगण में आएगी । इसके साथ 11 जुलाई 2024 गुरुवार को सुबह 10:15 बजे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी, 11:15 बजे हवन यज्ञ व 12:15 बजे विशाल भंडारे का आयोजन होगा । इस मौके पर पूर्व पार्षद,समाजसेवी छन्नो बाई ने सभी धर्म प्रेमी जनता से निवेदन किया है कि इस मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचकर पुण्य के भागी बने ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।