पांचवा विशाल जागरण एवं भंडारा के उपलक्ष में भूमि पूजन के उपलक्ष व ध्वजा पूजन का आयोजन

0
58

हनुमानगढ़। रेगर धर्मशाला में रामदेव सेवा समिति हनुमानगढ़ की तरफ से पांचवा विशाल जागरण ( जम्मा ) एवं भंडारा के उपलक्ष में भूमि पूजन के उपलक्ष व ध्वजा पूजन का आयोजन रखा गया है, जिसमें सर्व समाज की तरफ से भूमि पूजन किया गया। समिति के सदस्य पवन मोर्या ने बताया कि उक्त भंडारा पिछले चार वर्षों से निरंतर लगाया जा रहा है। इस वर्ष सभी सदस्यों के सहयोग से पांचवा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 10 सितम्बर को विशाल जागरण का आयोजन होगा। इस मौके पर चिंजीलाल जाटोलिया, पवन मौर्य, किशन नांगलिया, बजरंग खाडनावलिया, कमल फलावड़िया, राकेश मौर्या, जितेंद्र कुमार, पुरखाराम नांगलिया, सुशील नांगलिया, आत्माराम जाटोलिया, रामलाल सुथार, जगदीश भगत, पूनम दोलिया, दयाराम, रोहित डीग्वाल, पंकज,  राजकुमार, साहबराम, सुभाष मौर्य, रजनीश धौलपुरिया, सुभाष बरनावा, टिंकू पंडित, योगी डीग्वाल, अनूप बाकोलिया, आशु ट्रेलर व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।