श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647 वे जन्मोत्सव (गुरुपर्व) पर विशाल समागम का आयोजन

0
103

हनुमानगढ़। श्री गुरु रविदास मंदिर हनुमानगढ़ में श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647 वे जन्मोत्सव (गुरुपर्व) पर विशाल समागम का आयोजन गुरुघर में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य सेवादार बाबा राम सिंह जी द्वारा सुबह 8 बजे शरबत के भले की अरदास एवं अमृतवाणी के जाप के साथ की गई। जिसके बाद निशान साहब के चोले बदले गए तथा विशाल समागम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में बौद्ध धर्म के आचार्य श्री राजेंद्र के निब्बान ने अपनी अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में दूर दराज के गांव से श्रद्धालुओं ने गुरु घर में पहुंचकर माथा टेका। कार्यक्रम में विधायक गणेश राज बंसल, नगर परिषद सभापति सुमित रिणवा, स्वाभिमान जन जागृति एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नारायण नायक, पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया ,पार्षद गुरदीप सिंह बराड़, पूर्व सभापति नगीना बाई पार्षद पति निरंजन नायक गुरदीप चहल  मनीष मक्कासर ने गुरु महाराज के समक्ष माथा टेककर क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की अरदास की। गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु रविदास सेवा समिति अध्यक्ष रामपाल सिंह जाटव, सचिव विजय कुमार पाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र  मांडेया, पूर्व प्रधान बलकेश चंद्र, हेमचंद मांडेया, मोहनलाल मांडेया, श्यामलाल रंगा, धर्मेश  ढोसीवाल, नीरज ढोसीवाल, सुरेंदर कुमार, परविंदर कुमार राकेश मेहरा झंडा वाली राजकुमार बहेड़ा संदीप चालिया तेजाराम नायक संदीप चालिया महेंद्र जोहल सूरज कुमार कुल्लू जसविंदर अटवाल गुरु घर में जुता घर की सेवा  दशमेश सेवा सोसाइटी के अवतार सिंह जी भूपेंद्र सिंह करतार सिंह द्वारा की गईसहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।