ओरगन डोनेशन व हैल्थ अवेयरनैस कार्यक्रम शुभारंभ

0
172

हनुमानगढ़ टाऊन । “चार्टर्ड अकाउण्टेंटस डे” ( 1 जुलाई 2023) के दिन से इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउण्टेंटस आफ इण्डिया ने अपने 75 वें वर्ष में प्रवेश किया था । इंस्टीट्यूट ने इस 75 वें वर्ष में साल भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की एक विशेष योजना बनाई थी । इसी कड़ी में आई.सी.ए.आई के सीआईएआई की हनुमानगढ़ ब्रांच द्वारा रायल पैराडाइज में दो दिवसीय अंगदान, स्वास्थ्य जागरूकता, वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान और देखभाल,परिवार का मिलन दिपावली स्नेह मिलन व खेलकूद प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । ब्रांच चेयरमैन सीए पी. के. कोचर ने बताया कि इस ओरगन डोनेशन व हैल्थ अवेयरनैस कार्यक्रम शुभारंभ हनुमानगढ़ ज़िले के सर्वमान्य, गणमान्य हर दिल अज़ीज़ डाक्टर प्रताप सिंह शेखावत द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डाक्टर साहब ने उपस्थित जन समूह को तनाव मुक्त जीवन जीने व अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया तथा अंग दान की विशेष महत्ता बताई । दीपावली उपरांत प्रथम पारिवारिक मिलन समारोह के दौरान मनोरंजन हेतु कई गैम्स, डांस कार्यक्रम हुए जिनका संचालन सीए सोनल कोचर व सीए लविशा मूदड़ा ने किया । वाइस चेयरमैन जे. पी. हिंसारिया, एक्ज़ीक्यूटिव मेम्बर जे. सी. शर्मा, ट्रेजरार रोहित मुंदडा के अलावा योगेश गोड़, भुपेंद्र बलाडिया, साहिल गोयल, विनय जिन्दल, अंकुश व शशांक सिंगला, माणिक बंसल, गौरव बाघला, हर्ष जिन्दल, संजय सिहाग, सुशील मित्तल, यश मितल, अमित गुप्ता, मीनु गुप्ता, सुमित गुप्ता, वीनु गुप्ता, रमन गर्ग, वासुदेव पारीक, ललित गर्ग, सुमित गर्ग,गीतांजली, प्रियंका, रूचि व सभी परिजनों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, सबने बहुत खुशी मनाई। मंच संचालन सीआईसीएएसए चैयरमैन सीए जिनेन्द्र कोचर ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।