‘भारत बंद’ पर एक तरफ विपक्ष का विरोध तो दूसरी तरफ भाजपा काम पर आए लोगों को बांटीं मिठाईयां

0
375

नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने सोमवार (28 नवंबर) को भारत बंद का ऐलान किया है। सभी विपक्षी दल पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ हैं और फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है। कोलकाता में आक्रोश मार्च के दौरान पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा ,’भारतीय लोकतंत्र में मोदी जैसे किसी तानाशाह की जरूरत नहीं है।

नोटबंदी के बाद से देश में हालात खराब हुए हैं। लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं और पीएम मोबाइल फोन की बात करते हैं। क्या लोग भूख लगने पर मोबाइल फोन खाएंगे? जब सरकार ने 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था, तब तक सबकी सैलरी आ गई थी। लेकिन, अब दिसंबर में सैलरी का क्या होगा?’

बिहार में रोकी गई ट्रेनें,केरल के पूर्व सीएम गिरफ्तार
भारत बंद के तहत बिहार के दरभंगा में सीपीआई (एमएल) ने ट्रेन रोक दिया और प्रदर्शन करने लगे। सपा ने भी लखनऊ में ट्रेन रोककर नारेबाजी की। जम्मू में जन आक्रोश रैली के दौरान जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और कुछ कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं। केरल में पूर्व सीएम चांडी को भी गिरफ्तार किया गया है। नोटबंदी के खिलाफ विपक्षी दलों ने संसद में भी प्रदर्शन किया।

पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
रविवार को पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में नोटबंदी पर बात की थी। कुशीनगर रैली में भी उन्होंने कहा ये मुद्दा उठाया। विपक्ष के भारत बंद करने पर उन्होंने कहा था कि एक तरफ हम कालेधन और भ्रष्टाचार का रास्ता बंद करने में लगे हैं और वो (विपक्ष) भारत बंद करने में लगी है। फिर शाम को कांग्रेस की तरफ से बयान आया कि वह भारत बंद नहीं कर रही, बल्कि नोटबंदी का विरोध कर रही है।

कहां-कहां हो रहे प्रदर्शन देखें तस्वीरें-

पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का ऐलान
नोटबंदी के मुद्दे पर विरोध जताने के तौर-तरीकों को लेकर विपक्ष में मतभेद उभर आए हैं। माकपा और भाकपा सहित वामपंथी पार्टियों ने नोटबंदी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पश्चिम बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है जबकि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस इस बंद में शामिल नहीं होगी और सिर्फ विरोध प्रदर्शन करेगी। वहीं यूपी में समाजवादी पार्टी ने भी भारत बंद के फैसले से खुद को अलग कर लिया।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 8 नवंबर को ऐलान किया था कि 500 और 1000 के नोट प्रचलन से बाहर कर दिए गए हैं। इसके बाद देशभर के लोग अपने-अपने पैसों को बदलवाने के लिए बैंकों में लाइन में लगे हैं। नोटबंदी को लेकर सरकार हर दिन नए-नए फैसले और ऐलान कर रही है। ममता बनर्जी, दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे पर आक्रामक हैं।

सरकार अपने पक्ष में सर्वे के जरिए दावा कर रही है कि देश की जनता नोटबंदी के फैसले के समर्थन में है। सरकार का कहना है कि नोटबंदी के फैसले से आतंकवाद और नक्‍सलियों की फंडिंग रूकी है। साथ ही जाली नोट और कालाधन रखने वालों को भी नुकसान झेलना पड़ा है। खुद पीएम नरेंद्र मोदी भी अपने रूख पर कायम हैं।

बीजेपी के कार्यकर्ताओं बांटीं फूल और मिठाई-

देश के कुछ राज्यों में आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आम लोगों के पास जाकर नोटबंदी के फैसले पर केंद्र सरकार का साथ देने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों के घरों और उनकी दुकानों पर जाकर उनका आभार व्यक्त करते हुए उन्हें फूल दिए और मिठाइयां बांटीं। कार्यकर्ताओं ने बाजार में कारोबारियों को बंद होने के बावजूद को उनकी दुकाने खुली रखने के लिए आभार व्यक्त किया उन्हें मिठाइयां खिलाई।