युवाओं के रोजगार को लेकर केंद्र सरकार के प्रति विरोध प्रकट किया

0
361

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला कांग्रेस कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष युवा कांग्रेस गणेश घोघरा भीलवाड़ा प्रवास रहे इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।प्रदेश अध्यक्ष गोगरा कॉन्ग्रेस युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था।हर वर्ष कितने व्यक्तियों को रोजगार दिया है अब तक इसलिए युवाओं द्वारा रोजगार की मांग को लेकर केंद्र सरकार के प्रति विरोध प्रकट कर रहे हैं वही प्रदेश अध्यक्ष ने बताया केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसको मैं पूरा करने के साथ ही संगठन को मजबूत करने के साथ युवाओं की दुख तकलीफ में हर समय में मदद के लिए मैं तैयार हूं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 मैं किसी को भूखा सोने नहीं दिया नरेगा में रोजगार दिया गया ₹35 सो रुपए नगद दिए गए अस्पतालों में इलाज के लिए निशुल्क दवाइयां दी जा रही है गरीबों के लिए इंदिरा रसोई प्रारंभ कर दी है जिसमें ₹8 में भरपेट भोजन कर सकते हैं अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान की जनता के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रखी है जिसका लाभ जनता को मिल रहा है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भीलवाड़ा तूफान यादव कार्यकारिणी के पदाधिकारी आशीष चौधरी शिव प्रकाश किशन चौधरी अल्ताफ मोहम्मद सलामुद्दीन मुल्तानी राजेंद्र खटीक प्रदीप मीणा राहुल खटीक सहित ने स्वागत किया। इस अवसर पर भीलवाड़ा शहर सहित जिले से युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष की बात सुनी वह अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।