परिचालक धीरज कुमार  ने निभाई ईमानदारी की मिसाल

0
218
-धीरज ने ईमानदारी दिखाकर आमजन मे बढाया राजस्थान रोडवेज का सम्मान
हनुमानगढ। ईमानदारी आज भी जिन्दा है इसमें कोई शक नही। हनुमानगढ डिपो मे परिचालक पद पर कार्यरत धीरज कुमार जो की हनुमानगढ के निवासी है शुक्रवार को उनकी ड्यूटी हनुमानगढ़ से बीकानेर मार्ग पर थी । वाहन संख्या आरजे 13 पिए 6168 बीकानेर से हनुमानगढ डिपो की बस 3:30 बजे हनुमानगढ़ को रवाना हुई । उसी दौरान सुरेंद्र नामक यात्री उसी बस मे यात्रा कर रहा था । सुरेन्द्र कुमार का एक काले रग का बैग जिसमें कपड़े एवम 80 हजार नगदी थी यात्री अपना बैग बस मे ही भूल गया और धीरज परिचालक द्वारा उस बैग को रोडवेज प्रशासन को सूचना देने के पश्चात बैग रोङवेज ङिपो हनुमानगढ मे जमा करवा दिया गया । बाद मे यात्री ने जब परिचालक एवं रोडवेज प्रशासन से संपर्क किया तो धीरज बडगुजर ने रोडवेज मुख्य प्रबंधक दीपक भोमिया एवम संगणक  विकास नैण की मौजूदगी मे बैग सम्बंधित यात्री सुरेन्द्र कुमार को बैग चैक करवाकर जिसमे 80 हजार की नगदी कपङे सहित अन्य कागजात थे जो की उसे लोटाकर एक ईमानदारी की मिसाल पेश की है। ऐसे कर्मचारियों की बदौलत रोडवेज की साफ छवी आमजन मे विश्वास पैदा करती है । यात्री सुरेन्द्र ने बताया की मै रोडवेज प्रशासन से मुख्य प्रबंधक दीपक भोमिया ओर परिचालक धीरज कुमार का आभार  व्यक्त करता हूँ जिन्होंने ईमानदारी दिखाकर मेरे होने वाले नुकसान से बचाया है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।