इंदिरा रसोई योजना में मनाया संचालक ने अपना जन्मदिन, खिलाया भोजन

465

संवाददाता भीलवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा राज्य भर में जारी इंदिरा रसोई योजना के अंतर्गत पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन 8 रुपये में आमजन को खिलाया जा रहा है। वहीं शाहपुरा के केंद्रीय बस स्टैंड पर संचालित हो रहे इंदिरा रसोई योजना में बुधवार रसोई संचालक बल्लू गुर्जर ने एक नई मिसाल पेश करते हुए अपना जन्मदिन आमजन के बीच सादगी से मनाया। इस दौरान नगर पालिका के भाजपा पार्षद मोहन लाल गुर्जर,राजेश सोलंकी, लाला राम नायक,भाजपा जिला मंत्री तारा चाष्टा,सर्व सेवा संस्थान के गिर्राज शर्मा, रामावतार कुंभावत द्वारा मुंह मीठा कर केक काटा गया।इस दौरान रसोई योजना में आने वाले सभी लोगों को भोजन कराया गया। बस स्टैंड पर संचालित हो रहे इंदिरा रसोई योजना में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकार सूर्य प्रकाश आर्य,भैरु लाल लक्षकार सहित नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।