कांग्रेस राजस्थान प्रभारी के खिलाफ गो बैक का मोर्चा खोलते हुए विरोध दर्ज करवाया

0
110
हनुमानगढ़। आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के खिलाफ गो बैक का मोर्चा खोलते हुए विरोध दर्ज करवाया। गुरुवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष अनुराग बराड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में रखने के लिए मुकदमे की लागत पर खर्च किए गए लाखों रुपये पूर्व कांग्रेस मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा से वसूलने के फैसले ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू कर दिया है।  बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने आरोप लगाए है कि अंसारी के मामले में सुनवाई का करीब 55 लाख रुपए का बिल है, जोकि पंजाब सरकार के फंड से नहीं दिया जाएगा।
सीएम भगवान ने साफ कर दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व जेल मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जिन्होंने इस पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट का महंगा वकील हायर करके मुख्तार अंसारी को पंजाब से ले जाने से रोकने के लिए सुनवाई करवाई थी उनसे ही ये पैसा वसूल किया जाएगा।अंसारी मोहाली में दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में जनवरी 2019 से अप्रैल 2021 तक रूपनगर केंद्रीय जेल में बंद था। उत्तर प्रदेश सरकार ने सितंबर 2021 में अंसारी को राज्य में स्थानांतरित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. पंजाब ने तबादले का विरोध किया था।सीएम ने पत्र लिखकर पंजाबी में कहा, ” अपने दोस्त यूपी के गैंगस्टर (मुख्तार अंसारी को पंजाब की जेल में रखने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने पर खर्च की गई फीस का भुगतान पंजाब सरकार के खजाने से नहीं किया जाएगा। यह रकम अमरिंदर सिंह और उनके जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा से वसूली जाएगी, अगर वो इस राशि का भुगतान नहीं करते हैं तो उनकी पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाएं वापस ले ली जाएंगी।
देश संयुक्त सचिव सद्दाम हुसैन ने कहा कि राजस्थान में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के पहुंचने पर आम आदमी पार्टी यूथ विंग जगह-जगह विरोध दर्ज करवाएगी और पुतले फूंकेगी। उन्होंने कहा कि जब तक राजस्थान प्रभारी पद से सुखजिंदर सिंह रंधावा को नहीं हटाया जाएगा आम आदमी पार्टी यूथ विंग का रंधावा गो बैक अभियान जारी रहेगा। आम आदमी पार्टी के युवा नेता अपारजोत बराड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जिस व्यक्ति को प्रभारी लगाया गया है उनके भ्रष्टाचार की पोल पंजाब में खुल रही है और अगर ऐसे व्यक्ति को राजस्थान का प्रभारी रहेगा तो राजस्थान में भी गुंडाराज की स्थिति पैदा होगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।