परम्परा व पूर्वजों के बलिदान को स्मरण से ही स्वतन्त्रता को रख सकते है गौरवमयी – डॉ. भट्ट

0
153

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा महाविद्यालय की रूक्टा (राष्ट्रीय) की इकाई के तत्त्वावधान में आयोजित स्वतन्त्रता के अमृत महोत्सव व्याख्यान का कार्यक्रम प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना की अध्यक्षता एवं सेवानिवृत प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर भट्ट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। मुख्य वक्ता डॉ.भट्ट ने शहीद कुँवर प्रताप सिंह बारहठ को नमन करते हुए अपनी संस्कृति, परम्पराओं और बलिदान को निरन्तर स्मरण रखने की सीख दी। उन्होनें चेतावनी रा चुग्ट्या” के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा किये जा रहे पाश्चात्य संस्कृति के अंधानुकरण के प्रति करारा व्यंग्य किया। प्राचार्य प्रो. रामावतार मीना ने मन व मस्तिष्क से विदेशी मानसिकता की बेडियों को तोडकर अपनी संस्कृति के उच्च तत्वों को ग्रहण करने की बात की। रुक्टा (राष्ट्रीय) जिला कार्यकारणी सदस्य एवं स्थानीय इकाई सचिव डॉ. पुष्करराज मीणा ने आजादी अमृत महोत्सव विषय को विस्तार से सबके सामने प्रस्तुत किया तथा इस आयोजन की प्रासंगिकता बताते हुए इस महोत्सव की पांचों थीम को समझाया। इस अवसर पर संकाय सदस्य डॉ. ऋचा अंगिरा, डॉ. रंजीत जगरिया, प्रो. जयकृष्ण त्रिपाठी, डॉ. हंसराज सोनी, प्रो. दिग्विजय सिंह और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन छात्रा जयश्री शर्मा ने किया । रुक्टा (राष्ट्रीय) की ओर से प्रो. धर्मनारायण वैष्णव ने सभी अतिथियों व वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।