हनुमानगढ़। भाखड़ा क्षेत्र के किसानों का सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन महापड़ाव आज निरंतर चौथे दिन भी जारी रहा वही महापड़ाव के चौथे दिन आज किसानों का एक प्रतिनिधिमण्डल अधीक्षण अभियंता से मिला। मुलाकात के दौरान किसानों ने अधीक्षण अभियंता रामाकिशन से भाखड़ा क्षेत्र की नहरों में 1500 क्युसेक पानी देने की मांग की। किसानों के प्रतिनिधि मण्डल में शामिल डॉ. सौरभ राठौड़, संदीप सिंह ने बताया कि अगला हफ्ता किसानों के खेतों में पानी बेहद जरूरी है। सिंचाई विभाग जानबूझकर किसानों की बारियों को पीटाने की कोशिश कर रहा है जिससे किसानों की खड़ी नरमें की फसल बर्बाद हो रही है,उन्होने कहा कि घग्घर में इतना पानी होने के बावजूद किसानों की सिंचाई की बारियां पीटना यह कतई सही नही है। उन्होने इस पर कहा कि भाखड़ा सिंचाई प्रणाली की नहरों में प्रतिदिन पानी की बारियां पिट रही है।
शुक्रवार को सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिले प्रतिनिधिमण्डल ने विभाग को चेतया कि अगर अगले सप्ताह में सिंचाई पानी घटा तो सिंचाई विभाग पर बड़ा प्रदर्शन होगा जिसे संभाल पाना सिंचाई विभाग एवं प्रशासन के लिए आसान नही होगा। और उसकी समस्त जिम्मेवारी सिंचाई विभाग एवं जिला प्रशासन की होगी। वही 4 दिन से अनिश्चितकालीन पड़ाव लगाए बैठे किसानों ने इसे सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही बताते हुए कहा कि फसल को पकाने के लिए सिंचाई हेतु पूरा पानी लेना किसानों का हक है और इसे वह लेकर रहेंगे। इस मौके पर सुभाष मक्कासर बोड सिंह,मंगत मान,राजवीर ढिल्लों,कुलदीप मान, जोगिंदर सिंह जगतार सिंह, मोहन सिंह, राजेश पुनिया, पारस मान सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।