आम आदमी को राहत, 177 चीजों पर कम हुई टैक्‍स की दर, यहां पढ़ें

0
442

नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल ने आम आदमी और छोटे व्‍यापारियों के हितों में बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान किया कि  करीब 177 से अधिक प्रोडक्ट्स पर टैक्‍स दरों में कटौती की जाएगी। अब सिर्फ 50 प्रोडक्ट्स पर ही 28 फीसदी जीएसटी लगेगा। बाकी प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। जिन उत्‍पादों पर टैक्‍स कम किया गया है, उनमें ज्यादातर एफएमसीजी प्रोडक्ट्स हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर टैक्स घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। 28 फीसदी टैक्स स्लैब में से 12 आइटम्स को हटाया गया है।

20000 करोड़ कम होगा राजस्‍व
इस साल एक जुलाई को जीएसटी के क्रियान्‍वयन के बाद से यह सबसे बड़ा बदलाव है। माना जा रहा है कि जीएसटी काउंसिल के आज के फैसले से सरकार के राजस्व में सालाना 20,000 करोड़ रुपये की कमी आएगी। बिहार के उप-मुख्‍यमंत्री सुशील मोदी ने गुवाहाटी में चल रही जीएसटी काउंसिल की 23वीं बैठक के अवसर पर ये जानकारियां दीं।

तंबाकू जैसे सिन गुड्स ही 28 फीसदी वाले सबसे ऊंचे स्‍लैब में रह गए हैं। बाकी फर्निचर से लेकर सैनिटरी वेयर तक सभी सामान की टैक्‍स दर में कमी की गई है। शैंपू, चॉकलेट, ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स और कंस्‍ट्रक्‍शन के सामान जैसे मा‍र्बल और ग्रेनाइट आदि को 28 फीसदी टैक्‍स स्‍लैब से बाहर कर दिया गया है। इस तरह ये चीजें अब सस्‍ती हो गई हैं।

एसी रेस्‍तरां पर भी होगा फैसला
मिली जानकारी के अनुसार, जीएसटी काउंसिल इस बैठक में एसी और गैर एसी रेस्‍तरां पर भी फैसला लेगा। माना जा रहा है कि एसी रेस्‍तरां को अब 18 फीसदी से कम करके 12 फीसदी वाले टैक्‍स स्‍लैब में रखा जाएगा।

सरकार इतना बड़ा फैसले लेने की वजह जानकार गुजरात चुनाव को मान रहे हैं। जीएसटी के अधिक रेट्स से बिजनेस समुदाय में खासा नाराजगी थी। माना जा रहा है कि अब इस समुदाय का समर्थन हासिल करना भाजपा के लिए आसान हो जाएगा।

आपको बता दें कि जेटली की अध्यक्षता वाली इस परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं। देश में जुलाई 2017 से कार्यान्वित जीएसटी के तहत 1200 से अधिक वस्तुओं और सेवाओं को 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत कर की श्रेणी में लाया गया है। विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के कर निर्धारण का आधार पिछले कराधार को बनाया गया है।

अन्य खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।
ये भी पढ़ें: