बारहठ महाविद्यालय में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन छात्रवृत्ति

0
280

संवाददाता भीलवाड़ा। श्री प्रतापसिंह बारहठ महाविद्यालय में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के ऑनलाइन छात्रवृत्ति 2020-2021 (पूर्व मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, मैट्रिक कम मीन्स छात्रवृत्ति) में आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ा दी गयी है। प्राचार्य डाॅ. हरमल रेबारी ने बताया कि विद्यार्थियों के आवेदन विभागीय स्काॅलरशिप पोर्टल या मोबाइल एप से आॅनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। आवेदन के दिशानिर्देश पोर्टल पर उपलब्ध है। इस छात्रवृत्ति के लिए विगत परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त होना आवश्यक है। आवेदन से सम्बन्धित समस्या के लिए जिला कार्यालय व सम्बन्धित संस्था से सम्पर्क किया जा सकता है। छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की काॅपी एवं आवश्यक दस्तावेज महाविद्यालय में जमा करवाना है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।