ऑनलाइन सत्संग का आयोजन, सद्गुरु मधु परमहंस जी के प्रवचन से संगत निहाल

7

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ जिले के मक्कासर स्थित साहिब बन्दगी आश्रम में एक ऑनलाइन (लाईव) सत्संग का आयोजन हुआ। इस सत्संग में सद्गुरु मधु परमहंस जी महाराज के सानिध्य में संगत ने गुरु के अमृतवचन सुने और आध्यात्मिक उन्नति के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में संगत ने भाग लिया। सत्संग के दौरान सद्गुरु मधु परमहंस जी ने अपने प्रवचनों से उपस्थित संगत को निहाल किया और आत्मा की दिव्यता के बारे में गहरे उपदेश दिए। उन्होंने कबीर साहिब की वाणी का उद्धरण देते हुए कहा कि “जो उस सत्य नाम को जानने वाला है, वही गुरु सत्य है।” उन्होंने बताया कि परमात्मा का नाम सभी में विद्यमान है, परंतु यह गुप्त है। केवल पूर्ण गुरु ही इस गुप्त नाम को प्रकट कर सकते हैं और आत्मा को परमात्मा तक पहुंचने का मार्ग दिखा सकते हैं। सद्गुरु ने यह भी कहा कि परमात्मा तक पहुंचने का उद्देश्य हमारी आत्मा के डी.एन.ए. में निहित है, और यही कारण है कि जब गुरु, शिष्य और ईश्वर एक साथ मिलकर भक्ति करते हैं, तो वह एक अद्भुत गंगा बन जाती है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि गुरु का मार्गदर्शन शिष्य के लिए बहुत आवश्यक है, क्योंकि बिना गुरु के आशीर्वाद के कोई भी आत्मा परमात्मा तक नहीं पहुंच सकती। सद्गुरु ने यह भी बताया कि “नाम” न तो शब्दों में आता है, न ही उसे लिखा जा सकता है, और न ही वह केवल बोलने से प्राप्त होता है। यह एक दिव्य अनुभव है, जिसे केवल पूर्ण गुरु ही दे सकते हैं। उन्होंने इस बात को भी रेखांकित किया कि जब तक कोई शिष्य “सार नाम” से नहीं जुड़ता, तब तक वह भटकता रहता है। आध्यात्मिक शिक्षा के इस अद्भुत अवसर में सद्गुरु ने पारस और संत के बीच अंतर को भी स्पष्ट किया। उन्होंने बताया कि पारस वह शक्ति है जो लोहे को सोने में बदल देती है, जबकि संत अपनी साधना से आत्मा को शुद्ध कर उसे परमात्मा से जोड़ देते हैं। आगामी सत्संग 7 अप्रैल 2025 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें और भी बड़ी संख्या में संगतों के आने की संभावना है। सद्गुरु के इस प्रेरणादायक प्रवचन से सभी उपस्थित लोग आंतरिक शांति और सुख की प्राप्ति के लिए प्रेरित हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।