4 किलो अवैध गांजे के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

0
410

संवाददाता भीलवाड़ा। फुलिया कलां थाना प्रभारी भागीरथ सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा के आदेश अनुसार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत विमल सिंह नेहरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व प्रियंका कुमावत पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा की निर्देशन में दिनांक 18- 4-21 को गणपति खेड़ा चौराहे पर नाकाबंदी व चेकिंग के दौरान मन थानाधिकारी भागीरथ सिंह पुलिस थाना फुलिया कला मय जाब्ता कांस्टेबल नवरतन शर्मा, कांस्टेबल बनवारी कुड़ी, कांस्टेबल राकेश ओला, कांस्टेबल शिवकुमार शर्मा, कांस्टेबल किशन गोपाल चालक द्वारा मारुति जेन कार नंबर आरजे 01 CA 2637 को रुकवा कर चेक किया गया तो ड्राइवर के पास सीट पर पड़े प्लास्टिक के कट्टे में भरे हुए 4 किलो अवैध गांजा पोस्त को जप्त किया वह मुलजिम शेरू उर्फ भागचंद पुत्र श्री शिवराज लोहार निवासी धनोप पुलिस थाना फुलियाकलां कला जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया एवं कार को जप्त किया प्रकरण में अनुसंधान जारी है

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।