आधार कार्ड में करा लें ये बदलाव और देशभर में कही से भी पाएं मुफ्त राशन, जानें पूरी खबर

'वन नेशन,वन राशन कार्ड' के तहत देश में कहीं भी सरकारी राशन ले सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को अपने आधार कार्ड को अपडेट रखना होगा। आधार को ऑनलाइन या फिर नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपडेट किया जा सकता है। 

0
180

कभी-कभी आप जानकारी के अभाव में कुछ जरुरी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पाते ऐसे में एक योजना है राशन कार्ड के माध्यम से निशुल्क राशन उपलब्ध करवाने की योजना। अब सरकार ने इस योजना में बड़ा बदलाव किया है। सरकार की ओर से देश में बड़ी संख्या में गरीब लोगों को राशन कार्ड के माध्यम से निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जाता है।

लेकिन कई बार देखा जाता है कि एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होने पर पता बदलने के कारण बड़ी संख्या में लोग निशुल्क राशन नहीं ले पाते हैं। बहुत कम लोगों को जानकारी है आधार के माध्यम से भी ‘वन नेशन,वन राशन कार्ड’ (One Nation One Ration Card) के तहत किसी भी राज्य और शहर में जाकर लाभार्थी निशुल्क राशन का लाभ उठा सकता है।

राशन पाने के लिए आधार करें अपडेट
आधार जारी करने वाली सरकारी संस्था यूआईडीएआई की ओर से सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ये जानकारी दी गई कि आधार के माध्यम से लाभार्थी आसानी से ‘वन नेशन,वन राशन कार्ड’ के तहत देश में कहीं भी सरकारी राशन ले सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को अपने आधार कार्ड को अपडेट रखना होगा। आधार को ऑनलाइन या फिर नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपडेट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: WhatsApp में जल्द मिलेगा कॉलिंग सिक्योरिटी फीचर, ऐसे करना होगा फीचर्स का इस्तेमाल

ये भी पढ़ें: MP Election 2023: कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, जनता से किए 101 नए वादे, हर क्षेत्र के लिए स्कीम, देखें लिस्ट

आधार का राशन कार्ड से लिंक होना जरूरी
अगर आप आधार के जरिए राशन लेना चाहते हैं तो आपका राशन कार्ड आधार से लिंक होना जरूरी है। आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं कि आप राशन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं।

  1. इसके लिए आपको प्लेस्टोर से ‘मेरा राशन’ Mera ration ऐप डाउनलोड करना होगा।
  2. फिर आधार सीडिंग के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद राशन कार्ड नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  4. फिर जानकारी सामने आ जाएगी कि आपका राशन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं।

ये भी पढ़ें: बिग बॉस ने लगाया विक्की-अंकिता पर नकली प्यार दिखाने का आरोप, देखें ये VIDEO

ऑनलाइन आधार को राशन कार्ड से कैसे करें लिंक 

  • इसके आपको अपने राज्य की पीडीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर आधार नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको आधार में पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसी नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • फिर आपको ये ओटीपी दर्ज करना होगा और आपकी आधार से राशन को लिंक करने की रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।