मृत्युभोज का त्याग कर पिता की याद में गौशाला में दिये 1 लाख 1 हजार रुपये

0
354
-स्वामी परिवार पूरे इलाके के लिये बना मिसाल
हनुमानगढ़। मृत्युभोज को लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों में धारणा बदल रही है। जिसका असर दिखाई भी दे रहा है। अब लोग अपने परिजन के निधन पर त्रयोदशी न करने के संकल्प के साथ उस पर खर्च होने वाली राशि को सामाजिक कार्य में लगा रहे हैं। इसी के तहत निकट गांव फतेहगढ़ खिलेरिवास के निवासी स्व. नत्थूराम स्वामी की मृत्यु के पश्चात उनके पुत्रों ने एक अनुठी पहल करते हुए मृत्युभोज का त्याग कर अपने पिता की याद में गौशाला में गायों के सहयोग के लिये 1 लाख 1 हजार रूपये गौशाला समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र खिलेरी, पूर्व अध्यक्ष भानचंद खिलेरी, पूर्व सरपंच मांगीलाल स्वामी को सौंपी। नत्थुराम स्वामी के परिवार द्वारा इस अनुठी पहल से गांव, समाज व पूरे इलाके के लिये मिसाल बन गये है। इस मौके पर हरचंद स्वामी, मनीराम, रामेश्वरलाल, हेतराम, लालचंद, देवीलाल, आसाराम, मुखराम, सुभाष मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।