महाराष्ट्र: औरंगाबाद में कल देर रात दो गुटों के बीच झड़प के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। अभी तक 2 की मौत और 30 के घायल होने की खबर मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक औरंगाबाद शहर में कई धार्मिक स्थलों ने अवैध तरीके से पानी का कनेक्शन लगा रखा था और प्रशासन की टीम इन्ही कनेक्शनों को बंद करने आई थी
लेकिन जब प्रशासन के अधिकारी दरगाह में कनेक्शन काटने गए तो वहां के लोगों ने मंदिरों को दिए कनेक्शन पर भी करवाई करने की मांग की। इसी बात को लेकर इलाके में दोनों समुदायों के बीच तनाव बढ़ गया जिसके बाद दोनों के बीच पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई। शाहगंज इलाके में कुछ दुकानों और गाड़ियों को भी आग के हवाले किया गया है।
भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी है। इस कार्रवाई का विरोध करते हुए भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया।
इस झड़प में असिस्टेंट कमिश्नर गोवर्धन को लेकर, इंस्पेक्टर हेमंत कदम और इंस्पेक्टर श्रीपद परोपकारी समेत कुल 10 लोग से घायल हो गए। इसके बाद तनाव की स्थिति को देखते हुए हिंसाग्रस्त इलाकों में महाराष्ट्र पुलिस के जवानों समेत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की भी तैनाती की गई।
वही इस पुलिस के आलाव कुछ लोगों के जख्मी होने की खबर है। बताया जा रहा है उसमें से एक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल मिल रहे अपटेड्स के बाद हालात काबू में है लेकिन इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:
- हिमेश रेशमिया की दूसरी शादी तस्वीरें हुईं वायरल, देखिए कौन है ये दुल्हनियां
- 8वीं की किताब में बाल गंगाधर तिलक को बताया ‘फादर ऑफ टेररिज्म’, बढ़ा विरोध
- दुष्कर्म या छेड़छाड़ की रिपोर्ट और निशक्त की FIR को लेकर केंद्र सरकार का आया बड़ा फैसला
- हैरान-परेशान हुई मुम्बई, जब हिमांशु रॉय की खुदकुशी की मिली खबर, जानिए क्या है मामला
- इस गलती की वजह से पेट में खिसक गए महिला के स्तन, देखिए Video
- कर्नाटक चुनाव: भाजपा की रणनीति के बारें में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं
- वसुंधरा सरकार से छिनने जा रहा है आरक्षण देने हक, ये निकली बड़ी वजह
- मोबाइल चोरी या गुम हो तो इस हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल, ढूंढ कर देगी पुलिस
- तूफान से 11 लोगों की मौत, 13-14 मई को फिर से आ सकता है तूफान
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए