एक शाम गौ माता के नाम पहला विशाल जागरण का आयोजन

0
266

हनुमानगढ़ टाउन के निकट गांव मटोरिया ढाणी में श्री राम कृष्ण गौशाला प्रांगण में एक शाम गौ माता के नाम पहला विशाल जागरण का आयोजन किया गया । इस जागरण में राष्ट्रवादी गायक मुकेश जी वैष्णव गोटन राजस्थान,व डॉक्टर ओमजी मुंडेल डिगराणा पाली राजस्थान उपाध्यक्ष हिन्दुसेना राजस्थान,गौ माता के भजनों का गुणगान किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत बाल योगी रूपनाथ जी महाराज, अध्यक्ष सरपंच एसोसिएशन गोरख टीला गोगामेड़ी, संत श्री  कमलनाथ जी महाराज थे।  श्री राम कृष्ण गौशाला समिति के अध्यक्ष सुग्रीव बेनीवाल ने बताया इस गौशाला में गांव मटोरिया ढाणी, आदर्श नगर व 16 एम डी  के गौ भक्त अपना पूर्ण सहयोग दिया । विशेष सहयोग महंत कमलनाथ जी महाराज धाम रोरबड़ी, सीकर संयोजक हिंदू सेना का रहा । जागरण से पूर्व अतिथियो द्वारा गौ माता कि नुजा अर्चणा कि गई, जागरण में गायककारो द्वारा बहुत ही सुन्दर सुन्दर भजन प्रस्तुत कर श्रदालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। जपगरण में गाव के भामाशाहो ने दिल खुल कर गौ माता के लिये दान दिया। इस मौके पर बलवन्त सहारण, प्रवीण जी सुखीजा गौ भक्तों का विश्ेाष सहयोग रहा । उन्होंने बताया इसी के साथ शिव गौरक्ष धाम मडोरा ढाणी गोरखनाथ धुने का भूमि पूजन भी किया गया । भारी संख्या में गौभगत व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं