एपेक्स एज्युकेशन अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
160

हनुमानगढ़। एपेक्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा एपेक्स एज्युकेशन अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन टाउन के एपेक्स भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एपेक्स क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलआर दहिया, एलजी सुरेन्द्र अग्रवाल लुधियाना, एलजी विनोद जाखड़, एलजी गुरमीत चावला, एलजी पारस जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीजी एपेक्स नीलम सोनी ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की।

कार्यशाला में लुधिायाना, मानसा, सुरतगढ़, जैतसर, डबवाली, डबवाली युवा, संगरीया क्लब लेड़िज, हनुमानगढ़ क्लब लेड़िज, होस्ट हनुमानगढ़ क्लब के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष नीलम सोनी ने कहा कि एपेक्स एज्युकेशन अभियान को सफल बनाने के लिए सभी क्लबों को अपनी अपनी जिम्मेवारी समझनी होगी। इस अभियान के तहत स्लम ऐरिया के जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनका स्कूल में दाखिला करवाना, उन्हे पाठ्यसामग्री सहित स्कूल ड्रैस उपलब्ध करवाना व इसके पश्चात उनकी शिक्षा संबंधी जानकारी लेते हुए उन्हे अन्य जरूरत की वस्तुओं को उपलब्ध करवाना होगा।

इसके पश्चात क्लब के कुछ सदस्य अपनी जिम्मेवारी से बच्चों को शिक्षित करने के लिए अलग से क्लास भी लेगे व खेलों से जोड़ने के लिए भी प्रोत्साहित करेगे। कार्यक्रम के अंत में आयोजक हनुमानगढ़ क्लब के अध्यक्ष इन्द्र पाहवा, सचिव टोनी कालड़ा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में एपेक्स क्लब ग्लोबल के नवनियुक्त चैयरमैन गुरमीत चावला का अतिथियों द्वारा शॉल उढाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय सुखीजा, डॉ. पवन जैन, डॉ. एमपी शर्मा, डॉ. प्रदीप सहारण, राजेन्द्र बैद, दिनेश तलवाडिया, गुरदीप सिंह, हरदीप सिंह, पवन ठकराल व अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।