एनीमिया के विषय पर जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
86

आज दिनांक 24.10.2024 को सामुदायिक भवन, नजदीज सीएमएचओ कार्यालय में महावारी स्वास्थ्य तथा स्वच्छता प्रबंधन एवं एनीमिया के विषय पर जागरूक करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजन में सुपरवाईजर महिला अधिकारिता , महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, किशोरी बालिकाएं उपस्थित हुए। श्रीमान् प्रवेश कुमार सोलंकी, सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता हनुमानगढ़ द्वारा महावारी स्वच्छता प्रबंधन एवं एनिमिया पर उपस्थिति संभागीयों को बताया कि किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं में रक्त की कमी होती है जिसका मुख्य कारण खान-पान की कमी होना होता है। अत समस्त किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को अच्छा पोष्ठिक एवं स्थानीय भोजन करना चाहिए साथ ही अपने हिमोग्लोबिन की निरन्तर जांच करवानी चाहिए।

श्रीमती डिम्पल शर्मा, सुपरवाईजर महिला अधिकारिता द्वारा महावारी स्वास्थ एवं स्वच्छता प्रबंधन पर बताया महिलाओ का मासिक धर्म के बारे में खुल कर बात करनी चाहिए एवं समाज में फैली भ्रांतियों से दूर रहना चाहिए साथ साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। मासिक धर्म चक्र के बारे में महिलाओं के साथ-साथ पुरूषो को भी जागरूक करना आवश्यक है जिससे वे महिलाओं को आवश्यक सहयोग प्रदान कर सके। श्रीमती शर्मा ने सभी से निवेदन किया कि मासिक धर्मचक्र में उपयोग किये जाने वाले सैनेटरी नैपकिन को खुले में ना फेंके उनका पूर्ण निस्तरण करना आवश्यक है।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए श्री सोलंकी द्वारा विभागीय योजनाएं, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओे, उड़ान योजना, वन स्टॉप सेन्टर के बारे में जानकारी प्रदान की एवं सभी से निवदेन किया कि इन योजना की जानकारी आमजन तक पहुॅंचायें। इस अवसर पर सितम्बर माह में पोषण अभियान के अन्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सीडीपीओ हनुमानगढ़ श्रीमती सुनिता शर्मा एवं सीडीपीओ संगरिया श्री अतुल नैनावत, महिला पर्यवेक्षक, भादरा से सीमा आर्य, हनुमानगढ़ से कमलजीकौर, नोहर से प्रेमलता, पीलीबंगा से वीरपालकौर, रावतसर से कृष्णा कुमारी, संगरिया से सरोज कूकणा एवं टिब्बी से रजवंत कौर को सम्मानित किया गया साथ ही पोषण अभियान कार्मिक श्री निशांत सोनी ब्लॉक समन्वयक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, भादरा से सुनिता देवी, निर्मला, सुमन देवी, हनुमानगढ़ से रजनी देवी, राजवीर कौर, नसीब, नोहर से ललीता शर्मा, सुमन देवी, पतासी, पीलीबंगा से सुखवीन्द्र कौर, सजना देवी, माया देवी, रावतसर से मंजू कंवर, कौशल्या, लक्ष्मी देवी, टिब्बी से सिमित्रा देवी, सावित्री, रचना एवं संगरिया से ममता रानी, सुमन वर्मा, रानी को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमान् प्रवेश कुमार सोलंकी, सहायक निदेशक, म.अ. हनुमानगढ़, श्रीमती सुनिता शर्मा, सीडीपीओ हनुमानगढ़, श्रीमती अदिति अरोड़ा, सहायक लेखाधिकारी द्वितीय, श्री मदन लाल सुखीजा, प्रशानिक अधिकारी, श्री अरूण शर्मा, सहायक सांख्यिकी अधिकरी, समस्त सुपरवाईजर म.अ., समस्त महिला पर्यवेक्षक, आईसीडीएस, श्री सुनिल स्वामी, जेण्डर स्पेशलिस्ट, म.अ., श्री सुरन्द्र कुमार जिला समन्वयक पोषण अभियान, एवं सुश्री अलिशा छाबड़ा जिला परियोजना सहायक उपस्थित रहें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।