पर्यावरण संरक्षण स्वस्थ जीवन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

0
288

संवाददाता भीलवाड़ा। स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के तत्वाधान मे सुखाडिया नगर क्षैत्र के प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर परिसर मे “पर्यावरण संरक्षण स्वस्थ जीवन” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा गया ।
संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण संरक्षण से विभिन्न प्रकार की बिमारियों एवं संक्रमण से बचाव के साथ ही नियमित योग एवं प्राणायाम द्वारा शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर कोरोना जैसे कई संक्रमणो से बचाव किया जा सकता है और इसी महत्ता के साथ संस्थान के सभी सदस्यो के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण स्वस्थ जीवन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रखा गया ।
आयोजन की शुरूआत विवेकानन्द कैन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा से योग प्रशिक्षक सत्यम शर्मा, दुर्गा लाल एवं ओम प्रकाश द्वारा स्वस्थ शरीर के लिए योग की आवश्यकता एवं लाभ को बताते हुए प्राणायाम, अनुलोम- विलोम, कपाल भाॅति एवं विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास करवाने के साथ ही सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं से शरीर को संतुलित करने तथा योग के आध्यात्मिक महत्व को समझा कर सम्पूर्ण विश्व को कोरोना महामारी से मुक्ति एवं विश्व शांति के लिए एक स्वर मे शांति पाठ कर ईश्वर से प्रार्थना की गई , तत्पश्चात संस्थान के सदस्य मुरलीधर तोतला ने मौसम एवं जलवायु के अनुसार पौधो की सुरक्षा तथा रखरखाव एवं पौधारोपण के समय ध्यान रखने योग्य सावधानियो को बताते हुए औषधीय पौधो की उपयोगिता के बारे मे कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।