लायंस क्लब हनुमानगढ़ के चुनाव संपन्न

317

हनुमानगढ़। लायंस क्लब हनुमानगढ़ के सत्र 2021- 22 के चुनाव संपन्न हुए। क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया ने बताया की लायंस क्लब इंटरनेशनल की गाइडलाइन के अनुसार डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 1 के अंतर्गत रीजन 13 के लायंस क्लब हनुमानगढ के सत्र 2021-22 की कार्यकारिणी के चुनाव करवाये गए। जिसमें चुनाव अधिकारी लॉयन अशोक नारंग और लॉयन इकबाल सिंह जी को नियुक्त किया गया जिनके द्वारा चुनाव प्रक्रिया आगे बढ़ाई गई और  सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न हुए। जिसमें वर्ष 2021- 22 की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष के रूप में लॉयन कमलजीत सैनी प्रथम उपाध्यक्ष लॉयन भारतेंदु सैनी द्वितीय उपाध्यक्ष लॉयन छगनलाल महाजनी चुने गए। क्लब अध्यक्ष द्वारा कमलजीत सैनी भारतेंदु सैनी और छगनलाल महाजनी को बधाई दी और मुंह मीठा करवा कर माला पहनाने के बाद क्लब मेंबर्स ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।  क्लब के चुनाव कार्यक्रम में  क्लब अध्यक्ष मोहित बलाडिया के साथ नवनिर्वाचित कार्यकारिणी कमलजीत सैनी, भारतेन्दु सैनी , छगन लाल महाजनी के अलावा अशोक नारंग, इकबाल सिंह, रीजन सचिव मेघराज गर्ग, सुभाष वधवा, नरेश पाहवा, डॉ इंद्रसैन झाझडा, अभिषेक बंसल, आशीष बंसल, सुमित गर्ग उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।