एक दिवसीय प्रशिक्षण भ्रमण कार्यक्रम आयोजित

0
235

संवाददाता भीलवाड़ा। जिला परिषद भीलवाड़ा एवं फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में जिला जलग्रहण प्रबंधन परियोजना के जिला अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो के साथ मिलकर जहाजपुर क्षेत्र में किए गए जल संरक्षण एवं चारागाह विकास कार्यो के अवलोकन एवं सीखने हेतु भ्रमण किया गया। जिसमें कार्यों के क्रियान्वयन योजना निर्माण एवं उनके प्रभाव को आंकलन कर एक दूसरे से सीखने की श्रंखला में अनुभवों का आदान-प्रदान करते हुए । जल ग्रहण की विभिन्न गतिविधियां जैसे एनीकट , गैबीएन , चेकडैम , पट्टी स्ट्रक्चर, चारागाह विकास कार्य, पौधारोपण आदि कार्यों से ग्राम वासियों को मिलने वाले लाभो के बारे में चर्चा की गई। और बताया गया की इस प्रकार के आयोजन से कार्यकारी संस्थाओं के लोग बेहतर काम कर सकेंगे इस अवसर पर फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के टीम लीडर शांतनु सिंहा रॉय व अधिशासी अभियंता सत्यनारायण उपाध्याय एवं अनिल अजमेरा, ओमप्रकाश लाठी एवं सभी ब्लॉकों के एईएन एवं इस टीम के सभी साथी एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए इस कार्यक्रम में भाग लिया। जल ग्रहण विभाग एवं फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी द्वारा अब तक करवाए गए कार्यो के बारे में विचार विमर्श किया गया और अपने अनुभव को आदान प्रदान किया और भविष्य में दोनों की ओर से करवाए जाने वाले कार्यों पर विचार विमर्श किया गया तथा साथ मिलकर एक कार्य योजना बनाने एवं एक साथ मिलकर अच्छे विकास कार्य करवाने व जल संरक्षण एवं चारागाह विकास के बेहतरीन कार्य करने के लिए विचार विमर्श किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।