स्वच्छ गांव हरित गांव का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

0
285

संवाददाता भीलवाड़ा। युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के उपक्रम नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा के निर्देशनुसार रविवार को नेहरू युवा संस्थान बरसनी द्वारा स्वच्छ गांव हरित गांव एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला समन्वयक सुमित यादव ने की वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि धर्मीचंद गुर्जर अध्यक्ष दुग्ध डेयरी सांगनी ,दुर्गाप्रसाद लखारा ब्लॉक अध्यक्ष किसान कांग्रेस ,कंकु देवी भील पंचायत समिति सदस्य ,दिनेश धाकड़ ब्लॉक कॉर्डिनेटर पारोली ,मुकेश चौधरी, महेंद्र जाट व्यवस्थापक सहकारी समिति ईरास रहे।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक कन्हैयालाल शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम के उद्बोधन में दिनेश धाकड़ ने सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की वही जिला समन्वयक ने अपने उद्धबोधन में गांव को हरा भरा रखने हेतु पौधरोपण करने व गांव को स्वच्छ रखने के लिए 100 घंटे हर युवा को श्रमदान करने का आव्हान किया साथ ही सभी युवाओं को गांव को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया गया । जिसमें मंजूर अहमद,प्रकाश मेघवंशी शम्भूग़ढ़, प्रकाश खटीक, ए एन एम लिसी एलेक्जेंडर,अध्यापक कन्हैयालाल शर्मा , मदन लाल हेड कॉन्स्टेबल, जलिल शेख कांस्टेबल, विकेस कुमार कांस्टेबल शम्भूग़ढ़ थाना ,रामेश्वर लाल खटीक आदि को कोरोना काल मे अपनी सेवाओं के लिए नेहरू युवा संस्थान बरसनी द्वारा मोमेंटो प्रदान किया गया।कार्यक्रम के समापन में बरसनी नेहरू युवा संस्थान अध्यक्ष सुनील भाटी ने सभी आए हुए अतिथियो का आभार व्यक्त किया वही कार्यक्रम में युवा संस्थान के संजय कुमार रेगर,नोरत मल मेवाड़ा,बबलू गगरानी,योगेश भाटी, सेठमल भाम्बी,जगदीश बलाई,लोकेश डाकोत, लविश मेवाड़ा,रोहित खटीक,कुणाल मुंदरा,दिनेश सेन ,डालचंद डाकोत , गांगलास शिवराज शर्मा अध्यक्ष मनीष कुमार सुवालका शिवराज गुर्जर,कालियास युवा मंडल अध्यक्ष सुरेश चौधरी ,मदन मोहन शर्मा ,सहित युवा मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।