शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित महात्मा गांधी जीवन दर्शन का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

0
206

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के आसींद रोड पर मालिनी वाटिका में उपखंड प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा महात्मा गांधी के जीवन दर्शन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जानकारी के अनुसार गांधी जीवन दर्शन समिति शांति एवं अहिंसा विभाग भीलवाड़ा के जिला संयोजक अक्षय त्रिपाठी एवं अविनाश शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शाहपुरा के उपखंड प्रशासन एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा आसींद रोड मालिनी वाटिका में शाहपुरा एवं फुलिया उपखंड क्षेत्र के लगभग 400 स्त्री पुरुषों ने महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित प्रशिक्षण प्राप्त किया इस मौके पर गणमान्य नागरिकों ने गांधीजी के छायाचित्र पर सूत की माला समर्पित कर दीप प्रज्वलित किया.

कार्यक्रम के मंच पर अक्षय त्रिपाठी अविनाश शर्मा उपखंड अधिकारी गौरव बुडानिया तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह नगर पालिका अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह राणावत शाहपुरा चिकित्सा अधिकारी अशोक जैन बिजली विभाग के सहायक अभियंता धर्मराज बैरवा संदीप जीनगर राजकुमार बेरवा दुर्गा बेरवा रामेश्वर सोलंकी नरेंद्र रेगर कैलाश मंडेला आदि ने संबोधित किया एवं गांधी जी के जीवन से संबंधित घटनाओं के दर्शन कराएं इस मौके पर समिति के सदस्यों को मोमेंटो प्रदान किए गए एवं सूत की माला पहनाई गई एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले फूली मीणा जयंत जीनगर अमन पॉन्ड्रिक प्रतिभागियों को स्मृति पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर जयंत जीनगर,सुनील मिश्रा,प्रभु सुंगधी,हमीद खान,प्रभु गुर्जर, अमन पोंड्रिक,अभिषेक सोनी,फूली मीणा, सूरजकरण जाट राकेश पांचाल,रामदयाल बलाई,महावीर नायक,केशव सपूत,नरेश शर्मा, प्रहलाद शर्मा आदि गांधी सेवक उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।