एक दिन भोल भंडारी बनकर व्रज की नारी गोकुल में आ गये , भजन संध्या का आयोजन हुआ ।

0
298

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के रायला ईरांस में शाम भोलेनाथ के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन किया । शिवरात्रि के उपलक्ष्य में रात्रि जागरण किया , वही दिन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई ।भजन संध्या में श्री श्री 1008 खेड़श्वर महाराज के सानिध्य में हुआ था । जहा महाराज पहुँच सभी भगतजनो को आशीर्वाद दिया तथा बच्चों को प्रसाद बाटा गया , वही विशाल भजन संध्या शुरुआत हुई ।भजन संध्या गायक कलाकार सोनू सिसोदिया व भगवती लाल सुथार की टीम के द्वारा विशाल भजन संध्या में हजारों श्रद्धालु भजनों में झूमते रहे थे । श्री गणेश वंदना के साथ भजनों की प्रस्तुति शुरू हुई थी । जहाँ कैलाश चोधरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया था । भगवत सुथार व सोनू ने महाकाल , माता रानी व हनुमान जी सहित राधे कृष्ण के भजनों की प्रस्तुति दी गई थी , वही कलाकारों द्वारा भक्तो को मोहने के लिये तरह तरह के भगवान के रूप ढेर थे ।
मारो नाथ अमलिडो…… ,चौसठ योगिनी रे देवरियो रम जाए …., वही भगवान भोलेनाथ का तांडव नृत्य हुआ व महाकाल भस्मी रमाये थे , मसाने में होली खेलते रहे भक्तो के बीच मे भोलेनाथ । भजन संध्या में सरपँच शक्ति सिंह कालियास ,हेमराज चौधरी गड़वालों का खेडा , रामनिवास कुमावत गांगलास ,कैलाश सुथार सहित आसपास पास के जनप्रतिनिधियों के मौजूद रहे थे । सभी अतिथियो का गेले में दुपट्टा , साफा व माला पहनाकर का स्वागत सम्मान किया गया । भजन संध्या में भोर तक श्रद्धालुओं के द्वारा भजनों का आनंद लेते रहे थे तथा कई भक्त तो भजनों पर नाचते गाते रहे थे । भोलेनाथ मंडली के सदस्यों के द्वारा सभी भक्तगणों के सुख सुविधा के साथ जलपान सहित व्यवस्था के लिए जगह जगह तैयार रहे थे व एक भजन संध्या में सहयोग किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।