एक दिवसीय व्यवस्थापक प्रशिक्षण कार्यक्रम

0
166

महावीर मीणा – शाहपुरा इफको द्वारा क्रय विक्रय सहकारी समिति शाहपुरा में सहकारी समिति व्यवस्थापक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथी जवानी लाल कुमावत लेखाप्रबंधक केवीएसएस शाहपुरा रामपाल बिरला मेनेजर सीसीबी शाखा शाहपुरा जगदीश जाट केवीएसएस शाहपुरा वरिष्ठ सेल्समैन,लक्ष्मण खारोल ऋण पर्यवेक्षक सीसीबी ब्रांच शाहपुरा एवम् शाहपुरा ब्रांच के 50 समिति व्यवस्थापक सम्मलित हुए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में लालाराम चौधरी उप क्षेत्रीय प्रबंधक इफको भीलवाड़ा द्वारा यूरिया के प्रयोग को कम कर इफको नैनो यूरिया प्लस एवम् नैनो डीएपी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए फसलों में यूरिया की मात्रा आधा करके पहले पानी के 15 से 20 दिन बाद यूरिया दानेदार की जगह इफको नैनो यूरिया प्लस तरल 2-4 मिली प्रति लीटर पानी का प्रयोग कर खेत की मिट्टी का स्वास्थ्य, तथा पर्यावरण को बचाते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन लेने की सलाह दी तथा बताया कि इफको नैनो यूरिया का प्रयोग सागरिका तरल, जल विलेय उर्वरकों व कृषि रसायन के साथ मिलाकर भी किया जा सकता है । नैनो यूरिया प्लस की उपयोग दक्षता 95 प्रतिशत होने से यह दानेदार यूरिया की अपेक्षा ज्यादा असरदार होती है। तथा व्यवस्थापकों को नैनो डीएपी के उपयोग के तरीके एवं कार्यप्रणाली के बारे में एवं जलविलय उर्वरकों के बारे मे अवगत करवाया। कार्यक्रम में व्यवस्थापकों को नैनो क्वांटिटी रिवार्ड के बारे में जानकारी दी। इसी क्रम में व्यवस्थापकों से पोस से संबंधित जानकारी साझा की एवम् लक्ष्मण खारोल ऋण पर्यवेक्षक सीसीबी ब्रांच शाहपुरा ने इफको के उत्पाद नैनो यूरिया के बारे में अपने विचार रखे तथा व्यवस्थापकों को इफको के उत्पाद की ज्यादा से ज्यादा काम में लेने का आह्वान किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।