एक बार फिर मोदी सरकार अभियान के तहत दीवार लेखन कार्यक्रम का आयोजन

0
116

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी नगरमण्डल हनुमानगढ़ जंक्शन द्वारा मंगलवार को एक बार फिर मोदी सरकार अभियान के तहत जंक्शन चक ज्वालासिंह वाला रोड़ पर दीवार लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित सहू ने दीवार पर कमल के फुल का निशान बनाकर एक बार फिर मोदी सरकार के नारे का लेखन किया। उक्त अभियान भाजपा कार्यकर्ता प्रेम पेशवानी के निर्देशन में किया गया। नगर मण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्ताव ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी सरकार बनाने के उद्देश्य से पूरे देश में उक्त अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने कहा कि देश में स्थिरता और स्थिर सरकार की जरूरत है इसलिए इस दीवार लेखन कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को एक बार फिर मोदी सरकार देश में पूर्ण बहुमत से लाने की अपील की जा रही है। भाजपा नेता अमित सहू ने कहा कि इस अभियान के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार कर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की कवायद की जा रही है।

उन्होने कहा कि देश में जब से मोदी सरकार स्थापित हुई है सबका साथ सबका विकास नारा सार्थक हुआ है और देश विश्व गुरू बनने की और अग्रसर है। उन्होने कहा कि 2024 में एक बार फिर से मोदी सरकार देश में बनते ही भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू की उपाधी हासिल करेगा। इस मौके पर भाजपा नेता अमित सहू, नगर मंडल अध्यक्षपवन श्री वास्तव,प्रेम पेशवानी,प्रदीप कड़वा,मनोज कुमार वर्मा,हिमांशु महर्षि, ओम सारस्वत,सुभाष शर्मा,मोहित कंदवानी, आसन दास,काली भाई,रामकुमार बंसल,रवि सिंगी काट,जगनंदन सिंह,विजय सोभराज, कतर सिंह, गगनदीप खोसा, बिन्दर ठेकेदार व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।