जिला संवाददाता भीलवाड़ा। रायला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वाधान में आसींद स्थित ईरांस भेरू नाथ नर्सरी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ईरांस की बालिकाओं एवं युवा मंडल के सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया एवं सभी ने पौधों की देखभाल एवं सुरक्षा की शपथ ली। शारीरिक शिक्षक गोविंद प्रसाद साहू ने बताया कि 3 वर्ष से पूर्व ही ग्राम की बालिकाओं के शुभ हाथों से 5 जून पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण का शुभारंभ किया गया था इसको आगे भी ग्राम पंचायत एवं ग्राम के युवाओं द्वारा समय-समय पर पौधे लगाए जिससे आज हजारों की संख्या में पौधे जीवित हैं उसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भी पौधारोपण किया गया। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के आज से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश कुमार माधवलाल नेहरू युवा संस्था ईरांस के अध्यक्ष सांवरलाल जाट बाबूलाल, टीना जाट मोनिका जाट, देव जाट ,नीतू ,किरण, टीना बलाई,मोनिका बलाई , राज नंदनी शाहू , नीतू जाट सभी ने पौधारोपण में सहयोग किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।