स्वo सत्यनारायण अरोड़ा की तृतीय पुण्य तिथि पर 1110 यूनिट रक्तदान हुआ ।

0
200

सुजानगढ़ ( नि.सं.) स्लोगन : ” बचाएं किसी की जान – आइए करें रक्तदान ” के तहत समाजसेवी स्वर्गीय सत्यनारायण अरोड़ा की तृतीय पुण्यतिथि पर सर्वसमाज – सुजलांचल के सहयोग व सत्यम परिवार के सौजन्य से 21 जुलाई 2023 वार शुक्रवार को अग्रसेन भवन सुजानगढ़ में मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर रखा गया । शिविर में समस्त रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र व उपहार के साथ सम्मानित किया गया । बीकानेर के शशिकांत मोदी व जयपुर के जुझारू समाजसेवी एडवोकेट राजेन्द्र मोदी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कर उत्कृष्ट योगदान करने के लिए सत्यम परिवार व मारवाड़ी युवा मंच, सुजानगढ़ द्वारा इन्हे अनंत आत्मीय आभार व अभिनंदन के साथ श्रेष्ठ रक्तवीर सम्मान से अलंकृत किया । सत्यम परिवार की मुखिया श्रीमती पुष्पादेवी अरोड़ा ने अपनी समधन समाज रत्न श्रीमती रतन देवी मोदी व अपने परिवार के लोगों, परमानंद ,राजाराम,
ब्रह्मप्रकाश,ज्योतिप्रकाश, कमल, महेश, सुरेश अरोड़ा, विष्णू, प्रभात, भास्कर, हर्षित, अमित, सुमित,कुशल, कुलदीप, कुल्लू, चयन, शोभित अरोड़ा व जामाता शशिकांत मोदी, कनिष्क, देवांश आदि परिवार के सदस्यों के साथ समस्त दानदाताओं का पलक पांवड़े बिछा कर स्वागत सत्कार किया । सत्यम परिवार की और से नाश्ते, लंच व डिनर की बहुत अच्छी व्यवस्था रखी गई ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।