नगर परिषद हनुमानगढ़ के बोर्ड को सफल 1 वर्ष पूर्ण होने पर अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन

0
348
हनुमानगढ़। नगर परिषद हनुमानगढ़ के बोर्ड को सफल 1 वर्ष पूर्ण होने पर बुधवार को जिले में अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में हाउसिंग बोर्ड स्थित कत्याल आर्किटेक्चर शहर की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ के मुख्य यजमान नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद सौरभ शर्मा, शुभम कात्याल, धर्मेन्द्र कात्याल, श्यामसुंदर झवर, नरेश मेहन, रमेश चैपड़ा, सतीश सहगल ने विधि विधान से पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डाली। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि जनता ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उस पर मैं सदैव खरा उतरूंगा उन्होंने बताया कि अभी केवल 1 वर्ष विकासशील पूर्ण हुआ है अभी 4 वर्ष बाकी है। उन्होंने बताया कि प्रथम वर्ष में शहर को जगमग एवं सौंदर्य करण करने पर विशेष ध्यान दिया गया था और अब दूसरे वर्ष में शहर के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पार्कों को सुव्यवस्थित करने पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शहर की जनता का यह प्यार ही है जो आज शहर में अलग-अलग जगह पर अनेकों धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, और ईश्वर की कृपा से आने वाले 4 सालों में हनुमानगढ़ का एक नया रूप देखने को मिलेगा। हवन यज्ञ के पश्चात सत्याल आर्किटेक्चर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।