महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के जनजागरण अभियान का आयोजन

0
135
हनुमानगढ़ विधानसभा के नोरंग देसर गाँव में रात्रि चोपाल व् प्रभात फेरी का आयोजन किया गया प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव व् हनुमानगढ़ जिला प्रभारी जिया उर रहमान ने नोरंगदेसर गाँव में रात्रि रुककर रात्रि चोपाल में शिरकत की पूर्व पंचायत समिति प्रधान जय देव भिड़ासरा के पैत्रक गाँव नोरंग देसर में रविवार को रात्रि चोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य भूपेन्द्र चोधरी , कृष्ण नेहरा , ब्लाक उपाध्यक्ष अश्विनी पारीक लखुवाली सरंपच वारिस अली , अमर सिंह सिहाग संदीप गाट , ईश्वर शर्मा , विक्रम भिड़ासरा व् अन्य ग्रामीणों ने रसोई गेस के बड़ते दाम कम करने व् केंद्र की मोदी सरकार को लोकसभा चुनावो में सबक सिखाने की शपथ ली रात्रि चोपाल के बाद सोमवार सुबह जयदेव भिड़ासरा की अध्यक्षता में प्रभात फेरी पुरे गाँव में सभी वार्डाे से निकाली गयी जिससे रसोई गेस के दाम कम करो  व् बडती महंगाई को कम करने , व् किसान एकता जिंदाबाद जेसे नारों से पूरा गाँव गूंज उठा जिया उर रहमान ने बताया की पुरे जो सिलेंडर यु पी ऐ सरकार के समय  400 रूपये में मिलता था उसकी कीमत 1000 तक पहुँच गयी है हर चीज के दाम आसमान को छु रहे है इसके लिए सभी लोगो को एक जुट होकर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलना होगा  प्रभात फेरी में प्रदेश सचिव व् जिला प्रभारी  जिया उर रहमान, भूपेन्द्र चोधरी, सुरेन्द्र दादरी, तरुण विजय, कृष्ण नेहरा, अमर सिंह सिहाग, वारिस अली , अश्विनी पारीक, विक्रम भिड़ासरा, संदीप गाट, इंद्र गोदारा , बाला सिंह , हरदम सिंह लीलू राम , मुखराम, मदन क्रष्ण इन्द्राज जाखड भागीरथ पतिर  व् सैंकड़ो ग्रामीणों ने हिस्सा लिया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।