पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की दूसरी वर्षगांठ पर पूर्व सैनिक त्रिपाठी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

0
213

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा रामद्वारा मुख्य द्वार के बाहर पुलवामा के शहीदों की दूसरी वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि अर्पित की।पूर्व सैनिक त्रिपाठी ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सैनिक देश की सीमा पर सर्दी, गर्मी, बरसात के मौसम की परवाह किए बगैर भारत माता की रक्षा में हर पल तत्पर रहते हैं। विदेशी ताकतें भारत को कमजोर करने के षड्यंत्र के तहत वीर सैनिकों पर चोरी-छिपे हमले करवाकर देश में असुरक्षा का माहौल बनाना चाहती हैं, लेकिन देश के वीर सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर हमें और हमारे देश को सुरक्षित बनाए हुए हैं। इसलिए उनकी इस शहादत को याद करते हुए हम सभी उन्हें नमन करते हैं 1965 के भारत-पाक युद्ध के जांबाज सिपाही रामेश्वर लाल त्रिपाठी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शाहपुरा के जनप्रतिनिधि काफी समय बाद शहीदों और सैनिकों के ार्यक्रम में नजर आए।कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के चेयरमैन रघुनंदन सोनी, स्वराज सिंह ,अशोक छिपा, मोहन गुर्जर ,राजेश सोलंकी, राजेश खटीक सहित पार्षदों ने शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि।रामेश्वर सोलंकी, अविनाश नगर, प्रमोद छिपा , राजा बाबू ,कन्हैया लाल, आर्य राधेश्याम ,बाल किशन बिरहा, गोपाल, अशोक त्रिपाठी, आदि ने शहीदों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।