महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती के अवसर पर प्रजापति विकास कोरम खातोला के 22 गाँवों ने मृत्यूभोज सीमित करने का निर्णय लिया।

प्रजापति समाज ने म्रत्यु होने के उपरांत शोक पत्रिका बांटने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हे और बराहवें के कार्यक्रम को सीमित करते हुये मायरा(कपड़ा)लाने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगया गया हे।

0
339

शाहपुरा-मृत्यूभोज से मुक्ति के लिए चल रही मुहिम का सभी समाज में अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है। विधानसभा प्रत्याक्षी रहे मनसुख सिंह गुर्जर आसिन्द की उपस्थिती मे श्री दक्ष प्रजापति सेवा समिति आसींद ने इस कड़ी में बहुत अच्छी पहल करते हुए आसींद तहसील के 22 गाँवो में मृत्यूभोज के कार्यक्रम को बहुत सीमित करने का निर्णय लिया है ।
प्रजापति समाज ने म्रत्यु होने के उपरांत शोक पत्रिका बांटने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हे और बराहवें के कार्यक्रम को सीमित करते हुये मायरा(कपड़ा)लाने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगया गया हे।
तथा बारहवें का कर्यक्रम केवल गाँव वासियों और प्रमुख रिशतेदारों की उपस्थिती मे ही पगड़ी दस्तूर का कर्यक्रम किया जाएगा।
उक्त बैठक मे प्रजापति समाज के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे , जिनमे प्रमुख रूप से श्यामलाल अध्यक्ष, उदारम प्रजापत सरपंच, बाबूलाल प्रजापत खतोला,गणेश प्राजापत,मांगीलाल कुम्हार दौलतगढ़,मोहनलाल खातोला,खमाण प्रजापत भेरूखेड़ा और सेंकड़ों समाज के युवा कार्यकर्ता सम्मिलित थे।
गुर्जर ने कहा कि प्रजापति समाज के सभी प्रबुद्धजनों को इस निर्णय के लिए बधाई और धन्यवाद अर्पित करता हु,आप लोगो ने समाज के अच्छे भविष्य के लिए निर्णय लिया है,इससे सभी समाज प्रेरित होंगे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।