विवाह की  25  वर्षगांठ के उपलक्ष में अपने बेटियों को घर बुलाकर भोजन करवाया एवं उपहार भेंट किए

0
326
हनुमानगढ़। सरस्वती कान्वेंट स्कूल हनुमानगढ़ टाउन के डायरेक्टर राजेश दादरी ने अपने विवाह की  25  वर्षगांठ के उपलक्ष में अपने निवास स्थान पर लगभग 50 जरूरत बेटियों को घर बुलाकर भोजन करवाया एवं उन्हें उपहार भेंट किए। राजेश दादरी द्वारा अपनी बेटियों परिवार के सदस्यों एवं शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ केक काटा आज के इस शुभ दिन की शुरुआत की। इस भव्य सुंदर कार्यक्रम में  जरूरतमंद बेटियों के चेहरों पर  मुस्कान देने का प्रयास जो दादरी परिवार द्वारा किया गया  उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं  इस अवसर पर बेटी तरुण व मुस्कान ने बताया की  राजेश दादरी  सर व रेखा दादरी मैडम  द्वारा  हर  त्योहार  एवं उत्सव जैसे होली दीपावली रक्षाबंधन  15 अगस्त 26 जनवरी  हमारे साथ हर्षोल्लास के साथ मनाते है। तथा इनके द्वारा  हम सब बेटियों के बैंक में खाते खुलवाए हुए हैं जिनमें प्रत्येक माह  100 …100 rs जमा करवाए जाते हैं इनके द्वारा हमारी हर जरूरत और हमारी हर खुशी का ध्यान रखा जाता है समय-समय पर हमें किताबें कॉपियां स्कूल बैग ड्रेस टिफिन एवं जरूरत की अन्य सभी चीजें उपलब्ध करवाई जाती हैं।हम सभी बेटियों के प्रति इनका असीम स्नेह अपनापन  हमारे लिए अविस्मरणीय है  हम सब बेटियां  आज  इनके शादी की वर्षगांठ पर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उन्हें दीर्घायु प्रदान करें  जिससे सदैव यह परिवार  जरूरतमंद बेटियों  का सहयोग करते रहे। बेटियों को चेहरों पर मुस्कान यह स्पष्ट बता रही थी कि उन्हें यह लग रहा था कि वह किसी अपने किसी खास के कार्यक्रम  में शामिल हुई हैं इस अवसर पर रेखा दादरी ने बताया की बेटियों की इस मुहिम में वह अपने पति राजेश दादरी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास करती हैं तथा दिल से बेटियों से संबंधित हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर कार्य करते हुए सहयोग करती हैं। समारोह में कोविड 19 के नियमों की पालना करते हुए  शहर के गणमान्य नागरिक अनिल खिचड़ उपसभापति नगर परिषद हनुमानगढ़ ने बताया के दादरी परिवार द्वारा यह मुहिम एक अनोखी मुहिम है उन्होंने इस अवसर पर बेटियों के लिए 51सो रुपए भेंट कर यह आश्वासन दिलाया कि वे इस मुहिम में अपने साथी पार्षदों व अन्य दानदाताओं से संपर्क कर इस मुहिम में जोड़कर इन बेटियों का सहयोग करने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे। बाबूलाल जुनेजा एसकेडी यूनिवर्सिटी व कैलाश  मेघवाल ने भी  इस मुहिम में  अधिक से अधिक दानदाताओं को जोड़कर  इन बेटियों  के भविष्य को सुनहरा बनाने में अधिक से अधिक  दान देने व दिलवाने का प्रयास करने की बात कही। चानन राम  चौधरी, समाज सेवी भारत भूषण कौशिक, मलकीत सिंह मान, रमेश बजाज,अश्वनी डुमरा, राजेश नागपाल, राधेश्याम सिंगला,  राधे कृष्ण सिंगला एवं परिवार के वरिष्ठ सदस्य मित्रों आदि ने इस शुभ अवसर पर पहुंचकर राजेश दादरी व रेखा दादरी को इस अनोखे वैवाहिक वर्षगांठ पर बेटियों के सहयोग का आश्वासन देते हुए शुभकामनाएं व आशीर्वाद प्रेषित किया उन्होंने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि हमने आज तक इस तरह अनोखे रूप से वर्षगांठ मनाते हुए कभी किसी को नहीं देखा ना ही कोई ऐसे कार्यक्रम में भागीदारी की तथा जरूरतमंद बेटियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर अंत में उपसभापति अनिल खिचड़ , कैलाश मेघवाल एवं उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों मेहमानों मित्रों ने राजेश दादरी उनके परिवार द्वारा अनोखे रूप से के वर्षगांठ मनाने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।