शरद पूर्णिमा के अवसर पर बालाजी को लगाया 51 किलो केसरयुक्त खीर का भोग

0
164

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के भटेड़ा में स्थित बगीची बालाजी मंदिर पर शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया गया। शाम को मंदिर परिसर में भजन कीर्तन किया गया। रात्रि 12 बजे को महंत श्री श्री 108 श्री राम प्रियदास जी महाराज के सानिध्य में पुजारी राजू दास वैष्णव द्वारा बालाजी महाराज की आरती कर केसरयुक्त खीर के प्रसाद का भोग लगाया गया। खीर के प्रसाद का भक्तों में वितरण किया गया। महंत श्री श्री 108 श्री रामप्रियदास महाराज ने शीत ऋतु के स्वागत पर्व शरद पूर्णिमा पर बालाजी महाराज से गांव को सुख शांति समृद्धि सौहार्द और आरोग्यता के अमृत से अभिसिंचित करने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मंडल के दुदाराम गुर्जर हनुमान तेली अपलेश गर्ग भगवती लाल कटवाल सहित अन्य भक्तगण मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।