रामनवमी के उपलक्ष्य में नवा प्रायण रामायण पाठ का समापन किया

0
111
हनुमानगढ़। जंक्शन देवभूमि स्थित काशी विश्वनाथ महादेव मन्दिर में रामनवमी के उपलक्ष्य में नवा प्रायण रामायण पाठ का समापन विधिवत पूजा अर्चना व हवनयज्ञ के साथ किया गया। हवनयज्ञ मंदिर पुजारी ओमप्रकाश शास्त्री, पडित पारस शर्मा के सानिध्य में मुख्य यजमान अध्यक्ष अश्वनी नारंग, विजय बवेजा, दिनेश बवेजा, सुरेन्द्र नारंग, दशरथ कुमार, नरेश बाघला, श्रवण पंवार, राजकुमार नागपाल, सुनील मिड्ढ़ा, राकेश गांधी, महेश लकेसर, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, राजेश अग्रवाल, धीगड़ा जी, मैनेजर दौलतराम शाक्य द्वारा सपरिवार विधिवत हवन यज्ञ में आहुति डालकर शहर की सुख स्मृद्धि व खुशहाली की कामना की। समिति अध्यक्ष अश्विनी नारंग ने बताया कि श्री रामचरित मानस के नौ पारायण हैं। रोजाना नौ नवरात्रों के नौ दिन प्रतिदिन 1 पारायण का पाठ किया गया, इस प्रकार 9 दिन तक श्री रामचरित मानस का पाठ पूरा किया गया। नवा पारायण पाठ का समापन गुरुवार को विधिवत हवनयज्ञ में पूर्णाहुति के साथ शहर की सुखस्मृद्धि व खुशहाली की कामना के साथ किया गया। उन्होने बताया कि हर वर्ष अखण्ड रामायण पाठ मन्दिर प्रागंण में रखवाये जा रहे है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।