शाहपुरा ग्राम पंचायत मिण्डोलियां में होली के रसिया युवाओं ने रंग गुलाल से होली खेलते हुए डीजे पर नाचते गाते रंग होली का त्योहार मनाया। स्वीप कला जत्था टीम शाहपुरा के आह्वान पर ग्रामीण युवाओं ने मतदाता जागरूकता के पोस्टर बैनर लेकर डीजे की धुन में मतदाता जागरूकता गीतों पर नाचते थिरकते मतदान का संदेश प्रसारित करते हुए रंग होली की मस्ती के साथ सभी युवाओं ने आगामी लोक सभा आम चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। जिसमें शिवचरण शर्मा, गोपाल बैरवा, शिवराज जाट, सांवरिया गाडरी, प्रेम शंकर शर्मा,भंवर जरावटा,शंकर जाट, सांवरिया कुम्हार,भैरू गाडरी, रामजस जाट, महावीर कुम्हार,मौसम मंसूरी, नारायण मीणा, जगदीश मीणा,नंद भंवर शर्मा,धनराज शर्मा,सत्तु रेगर,कालु भील, नारायण गाडरी,पीरु जाट , दिनेश बलाई, गोपाल बलाई,बबलु जाट , दिनेश जाट,नरेश शर्मा सहित कई युवाओें ने ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक एवं सजग करने का संकल्प लिया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।