हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा गुरु नानक से प्रेम नगर में आज चार साहबजादो के शहीद सप्ताह के अवसर पर जीवन जांच चैरिटेबल सोसायटी सिंधुवाला की तरफ से कोैन बनेगा करोड़पति की तर्ज पर कौन बनेगा प्यारे का प्यारा परीक्षा का आयोजन किया गया। उक्त परीक्षा का आयोजन गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेम नगर व धर्मप्रचार कमेटी के सहयोग से आयोजित कि गई ।ं इस परीक्षा में लगभग 500 गुरमुखो ने इस परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में 9 साल से लेकर 90 साल तक के गुरमुख प्यारो ने परीक्षा दी। यह परीक्षा गुरु के लाल चार साहबजादे के जीवनी पर परीक्षा ली गई । इस परीक्षा में एक प्रश्न के चार आपशन में से एक सही उतर देना था।
ऐसी परीक्षा ईलाके में पहली बार कि गई। उक्त परीक्षा में प्रथम स्थान हरजोत कौर, द्वितीय जसप्रीत कौर व तृतीय स्थान अकबीर कौर ने प्राप्त किया। समस्त विजेताओं को गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी गुरुनानकसर प्रेमनगर द्वारा 26 दिसंबर को चार साहेबजादो के शहीइी दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। गुरूद्वारा गुरनानकसर प्रेमनगर के सचिव जितेन्द्र सिंह ने बताया चार साहेबदारो के शाहिदी दिवस पर शहीदो पर अधारित गुरमुख परीक्षा करवाई जायेगी, तदउपरान्त दीवान सजाये जायेगे जिसमें दमदमा साहिब से जत्थेदार हरप्रीत सिंह कथा विचारा नाल संगता नू निहाल करेगे व शाम को कुश्ती कि प्रतियोगिता होगी । परीक्षा व कुश्ती के विजेताओं को पुरूस्कार दिये जायेगे । यह प्रकाशोत्सव गुरूद्वारा गुरूनानकसर प्रेमनगर हनुमानगढ़ टाऊन में मनाया जा रहा है।
इस दिन विशाल अमृत संचार होगा। इस परीक्षा मंे गुरुद्वारा गुरुनानकसर प्रेम नगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों, सचिन जितेंद्र सिंह खालसा, उपप्रधान अमरजीत सिंह कोडा, धर्म प्रचार कमेटी के सभापति राजेंद्र सिंह खालसा, प्रधान सुरजीत सिंह बाजीतपुरिया, उपप्रधान जसवीर सिंह, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह मूति, हेडग्रंथी जोगिंदर सिंह, गुरुद्वारा सुखासिंह महताब सिंह के सेवादार बाबा जोगा सिंह,बाबा जग्गा सिंह, कोषाध्यक्ष भजन सिंह,, बग्गा सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजविंदर सिंह सरा, कुलदीप सिंह, जसवीर सिंह सग्गु, लखबीर सिंह गुरुसर,अमरजीत सिंह गुरु सर, सतपाल सिंह डबली, मलकीत सिंह डबली राठन, जितेंद्र सिंह डबली, गुरदेव सिंह डबली, गगन सिंह किशनपुरा, वार्ड पार्षद प्रेम मेघवाल आदि ने तन मन धन से सहयोग किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।