बैंक के स्थापना दिवस पर किया गोशाला में आर्थिक सहयोग

144
हनुमानगढ़। टाउन की बरकत कालोनी स्थित फाटक गोशाला मैं आज बैंक ऑफ बड़ौदा के 115 वें स्थापना दिवस पर गोवंश के इलाज व गौशाला निर्माण के लिए 30 हजार का चेक श्री फाटक गौशाला के अध्यक्ष मुरलीधर अग्रवाल को दिया । इस मौके पर बैंक शाखा प्रबंधक बी पी मीणा शाखा बैंक प्रबंधक, मंगत राय गर्ग सहायक बैंक प्रबन्धक  ने गौ माता की पूजा अर्चना की  व  बैंक की उन्नति व सुख समृधि की कामना की । इस मौके पर नई धान मंडी हनुमानगढ़ टाऊन बैंक शाखा प्रबंधक बी पी मीणा ने बताया आज बैंक ऑफ बड़ौदा  का 115 स्थापना  दिवस है उसी के उपलक्ष में बैंक ने बेसहारा, असहाय, बीमार, एक्सीडेंटल गोवंश के लिए सहयोग किया है । और गो माता का आशीर्वाद प्राप्त किया है । इस मौके पर संजय गोयल, नवीन सराफ,लव गर्ग, मीरा पारीक, रीटा चावला, प्रिया ग्रेवाल, मनजीत आदि उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं