नुकरा दुधिया दाँत बछेरा में प्रथम स्थान नरेन्द्र  कड़वासरा

0
351
हनुमानगढ़। भटनेर अश्वपालक समिति हनुमानगढ़ द्वारा अश्व मेले के पॉचवें दिन मेले में परवान पर रहा ।आज के मेहमान डा़. नरेन्द्र  चाहर सयुक्त निर्देशक पशुपालन विभाग,डा. विजेन्द्र देशवाल,डा. सुनील धतरवाल, डा. धर्मपाल,महेश व संजीव गोस्वाल एवं लक्षमण जी थे । आज मेंले में विभिन्न प्रकार कि प्रतियोगिताऐं करवाईगी । जिसमें नुकरा दुधिया दॉत बछेरा, दुधिया दॉत बछेरी व नुकेरी, मारवाड़ी दुधिया दॉत,छोटी चाल व बड़ी चाल कि प्रतियोगिता करवाई गई । इस प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में बाहर से पधारे सुखविन्द्ऱ सिंह सिधु, पिन्देर शेरेवाला, गिरवेर सिंह, रामेश्वरर पाण्डर थे, इन्होने अपनी सुझबुझ से निर्णय करते हुये नुकरा दुधिया दॉत बछेरा में प्रथम स्थान नरेन्द्र  कड़वासरा, द्वितीय स्थाान भूपेन्द्र् सिंह भूल्लर, तृतीय स्थान भोला सिंह व चौथे स्थान पर सुशील भोभिया के बछेरे रहे । दुधिया दॉत बछेरी व नुकेरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर मनप्रीत सिंह कंग, द्वितीय स्था‍न पर सुखपाल सिंह तृतीय स्था‍न पर यादवेन्द्र सिंह जोड़किया व चौथे स्थान पर हरफुल सिंह कि रही इसी प्रकार मारवाड़ी दुधिया दॉत में प्रथम स्थान संजीव बैनिवाल पीरकामड़ीया, द्वितीय स्थान के सी स्टेड पीरकामड़ीया,तृतीय स्थान रणदीप सिंह बराड़ व चौथे स्थान पर नरेन्द्र  नौरंगबास कि रही । समिति अध्यक्ष धन सिंह ने बताया प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को समिति की तरफ  से 5100 रूपये नगद व स्मृति चिन्ह एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मा्नित किया गया, द्वितीय स्थान पर रहे प्रतिभागी को 3100 रूपये नगद व स्मृति चिन्ह एव प्रशस्ति पत्र व तृतीय स्थान प्राप्ति करने वाले को 2100 रूपये नगद व स्मृति चिन्ह् एव प्रशस्ति पत्र अतिथियो द्वारा दिया गया । उन्होने बताया मेले में पंजाब हरियाणा एवं राजस्थान से अश्वो प्रेमी पहुच है,आज मेले में खुब रौनक रही । ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।