माता की पुण्य तिथि पर विद्यालय विकास के लिए दो लाख रुपए का चेक सौंपा

0
338

संवाददाता भीलवाड़ा। विधानसभा क्षेत्र के अरवड स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक ने अपने विद्यालय के विकास के लिए सरोकार निभाते हुए अपनी माता की पुण्य तिथि पर 2 लाख रुपए का चैक पीईईओ को सौपा। जानकारी के अनुसार स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक एव भामाशाह जोरा का खेड़ा निवासी भंवर लाल जोशी ने विद्यालय में भौतिक विकास हेतु कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 2 लाख रुपए का चेक सौंपा।जोशी स्थानीय विद्यालय में 2021 से ही वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।31 दिसंबर को 2021 को सेवानिवृत्त होने जा रहे है। प्रधानाचार्य धारा सिंह मीणा ने बताया कि इस राशि को मुख्यमंत्री जन सहभागिता में जमा कर के (60:40) के तहत प्राप्त राशि से कक्षा कक्ष व साइकिल स्टैंड निर्माण हेतु उपयोग किया जाएगा। इस दौरान एसडीएमसी सदस्यों ने भामाशाह अध्यापक भवर लाल जोशी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य धारा सिंह मीणा, एसडीएमसी सदस्य ज्ञानचंद शाह, मनीराम कीर,कैलाश माली,मुकेश सैनी, गोपाल लाल कुमावत, गोदूराम रेगर, चंद्र प्रकाश सर्वा,शंकर लाल रैगर, सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।