श्री भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना एवं आरती समस्त जन कल्याणार्थ किया

0
191

हनुमानगढ़ । अक्षय तृतीय व परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर राजस्थान मैथिल ब्राह्मण परिषद, मिथिला कॉलोनी हनुमानगढ़ टाउन में स्थित श्रीराम भवानी भारती माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में श्री भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना एवं आरती समस्त जन कल्याणार्थ किया गया । इस मौके पर पंडित विकास पांडे ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना करवाई, इस कार्यक्रम के मुख्य यजमान देवकीनंदन चौधरी पूर्व सदस्य बाल कल्याण समिति थे । इस अवसर पर मनोज शर्मा, उत्पल कांत,सीटू मिश्रा, मुरारी लाल शर्मा,सुधांशु झा, संतोष झा, राकेश झा, संदीप मिश्रा, राहुल चौधरी,सुनील मिश्रा उपस्थित थे । विद्यालय संचालक सीटू मिश्रा ने भगवान परशुराम जी की जीवनी पर प्रकाश डाला व उनके बताए हुए मार्ग पर चलते के किये प्रेरित किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।