हनुमानगढ़। टाउन के जिला अस्पताल के आगे चल रहे अनिश्चित धरने के 78 वें दिन आज आम नागरीक सामिति के सदस्यों द्वारा अपना समर्थन देकर धरना दिया । हनुमानगढ़ टाउन के जिला अस्पताल के आगे जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार 78 वें दिन धरना जारी है । इस मौके पर लीलाधर सोनी ने बताया 1976 में स्थापित हनुमानगढ़ का जिला अस्पताल जिसके बेस पर हनुमानगढ़ को मेडिकल कॉलेज बना है उसी को चंद राजनेता अपने स्वार्थ के लिए बर्बाद कर रहे हैं । लेकिन जिला अस्पताल के स्थानांतरण को लेकर शहर के जागरूक नागरिक इसे कहि नही जाने देगे इस के लिए लम्बी लड़ाई लड़ने को तैयार है । इन्होने कहा टाऊन के लोग जिला अस्पताल को बचाने कि मांग कर रहे जिला अस्पताल को टाऊन को देने कि बजाये यहा का बस अडडा भी यहा से जंक्शन बाईपास बेबी हैप्पी कॉलेज के पास ले जा रहे है और टाऊन वालो कि दिया है जंक्शन में जो हडारोड़ी थी व टाऊन में कोहला के पास स्थानातरित कर दी । टाऊन वालो को यहा तोहफा यहा के नगर परिषद सभापति ने दिया है । उन्होने के कहा कि द्वेस भावना के कारण यहा तोहफा दिया गया है ताकि अन्दोलन को दबाया जा सके । समिति के सदस्य भगवान सिंह खुड़ी ने कहा यहा के विधायक व नगर परिषद के सभापति टाऊन को सरेआम बर्बाद करने पर तुले हुए है लेकिन टाऊन वाले हिम्मत नही हारेगे इन का मूॅह तुड़ जबाब देने केा तैयार बैठे है । इस के लिये चाहे कितनी भी लम्बी लड़ाई लड़नी पड़े तैयार है । समिति सदस्य देवेन्द्र पारीक ने कहा प्रसाशन कारोना का हवाला देकर हमें दबाना चाहता हे हम प्रसाशन से पूछते है आज से पहने लगातार 13 माह आन्दोलन चला था कई बार भारत बन्दएचक्काजाम हुआ था जिसमें हनुमानगढ़ भी बन्द हुआ था तब प्रसाशन सोया हुआ था नही उस समय राज्य सरकार उनके साथ इन्वोल थी लेकिन अब जब आप पर आई तो कारोना व राज्य कि गाइडलाईन याद आई । और कहा यहा का विधायक पुलिस प्रसााशन पर दबाब बनाकर समिति के सदस्यो पर एफण्आईण्आर दर्ज करवाकर आन्दोलन को दबाना चाहाता है तो विधायक जी टाऊन के लोग डरने वाले नही है आप तो चाहते है शहर का माहौल खराब हो टाऊन कि जनता आनें वाले चुनावों में इस का सबक आप को जरूर सीखायेगी । इस मौके पर नत्थू राम ने कहा हमारी मांग यह है कि जिला अस्पताल को मैडिकल के साथ जोड़ते हुए इसे बेस सम्बद्व अस्पताल ही रखा जाये। और इसमें 330 बेड है वही रहने चाहिए व जो वर्तमान में 6 मंजिला निर्माण का नक्शा पास किया था और जो 120 करोड़ का बजट पास हुआ था उसी के आधार पर इसे विस्तृत किया जाना चाहिए । इस मौके पर राजेन्द्र कुमार वर्मा, दीपेश कुमार, नितिन बंसल,,पवन मोर्या, बनवारी शर्मा, भगवान सिंह, देवेन्द्र पारीक, प्रदीप ऐरी, संजय कुमार, भगवाना राम, प्रवीण मोदी, लीलाधर सोनी, नत्थू राम, राजेन्द्र शर्मा, नबाब खा आदि धरने पर बैठे ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।