दसवें दिन हनुमानगढ़ के पक्का सहारना पहुंची नागरिक सुरक्षा मंच की पदयात्रा

0
299
नागरिक सुरक्षा मंच की नशा मुक्त हनुमानगढ़ अभियान पदयात्रा पक्का सहारना गांव पहुंची जहां राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यकर्ताओं ने यात्रा में भाग लिया। यात्रा शुरू होने से पहले विद्यालय प्रांगण में नशे के खिलाफ एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें नागरिक सुरक्षा मंच के सचिव आशीष गौतम ने बताया कि 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शुरू हुई यह यात्रा आज अपने दसवें दिन पक्का सहारना गांव पहुंची है उनका मकसद अधिकाधिक रूप में मंशा स्कीम का हेल्पलाइन नंबर पहुंचाना और नशे के दुष्प्रभाव से युवाओं और समाज को जागरूक करना है। गौतम ने बताया कि हनुमानगढ़ के गांव गांव स्कूल स्कूल जा रही है ताकि नौजवान होती पीढ़ी को इससे बचाया जा सके और नशे में पड़ चुके युवाओं को वापस मुख्यधारा में शामिल किया जा सके। विद्यालय की प्रधानाचार्य सतींद्र कौर कलसी ने बताया कि इस तरह के आयोजन समाज को जागरूक करने के साथ-साथ नौजवान पीढ़ी को अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए भी प्रेरित करते हैं आज नशा समाज के लिए अभिशाप बंद कर पूरे समाज को सामूहिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है और हम सब को चाहिए कि हम खुद भी जागरूक हो और अपने आसपास के लोगों को भी नशे के खिलाफ जागरूक करें। नागरिक सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता सचिन कौशिक ने बताया कि हर गांव में इस मुहिम को जोरदार समर्थन मिल रहा है और हम लगातार इस मुद्दे पर कार्य करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय कर्मी सुनीता कुमारी, राजेंद्र कुमार न् नीरू बाला, शकुंतला कुमारी ,कृष्णा भाकर और विद्यालय की छात्राएं आईना, आरजू, राधेश्री, रीनू, नीतू, डोली इत्यादि मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।