तेजा दशमी पर श्रद्धालुओं ने ध्वज चढ़ाया मंदिरों में नहीं की भीड़

726

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा-बनेड़ा उपखंड क्षेत्र के भीमनगर,रघुनाथपुरा, तहनाल,शिवपुरी, बेरा, बालेसरिया, हाथीपुरा, रूपाहेली खुर्द,डोडवानिया खेड़ा सूरजपुरा जसवंतपुरा सभी गांव मैं आज लोक देवता तेजाजी महाराज निवाऀण दिवस तेजा दशमी पर हर साल के बाद भी भरने वाले मेले इस बार कोरोना की महामारी के कारण नहीं भर पाए हैं।जहां हर साल हजारों की तादाद में श्रद्धालु बड़े गाज बाज के साथ तेजाजी के दरबार पर ध्वज चलाने आते थे।जहां आज केवल आठ 10 श्रद्धालु ही ध्वज लेकर तेजाजी महाराज के दरबार पर पहुंचकर पूजा अर्चना कर ध्वज चढ़ा कर सुख शांति की कामना मांगी ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लोक देवता तेजा दशमी की पूर्व संध्या पर ग्राम वासियों द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।