राशन किट मिलते ही चेहरे पर नजर आए संतोष के भाव – तरूण विजय

415
हनुमानगढ़। कोरोना महामारी और लाॅकडाउन की वजह से ढोली बस्तियों के करीब दो दर्जन परिवारों में रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दो वक्त के लिए रोटी से परेशान इन परिवारों के प्रतिनिधि प्र शासन से सहयोग मांगने पहुंचे। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई ने तत्काल कोई भूखा न सोए समिति के जिला सह संयोजक तरुण विजय को फोन किया। पार्षद तरुण विजय भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल के साथ 25 राशन किट लेकर जंक्शन स्थित शिव मंदिर सिनेमा के पास पहुंचे। पीआरओ सुरेश बिश्नोई भी वहां पहंुच चुके थे। ढोली परिवारों के प्रतिनिधियों का कहना था कि सावे का टाइम है लेकिन विवाह समारोहों पर रोक है। वैसे भी घरों के बाहर ढोल बजाकर वे बख्शीश मांग आते थे। अभी लाॅकडाउन में तंबू से बाहर निकल नहीं सकते। ऐसे में भूखमरी की सी स्थिति आ गई। इस बार किसी संस्था की तरफ से भी कोई खाना देने नहीं आया। परेशान होकर हम प्रशासन के पास पहुंचे। रा शन किट मिलने से 10 दिन की समस्या दूर हो गई। ढोलियों ने पीआरओ सुरेश बिश्नोई, कोई भूखा न सोए समिति के सह संयोजक पार्षद तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय और अध्यक्ष कुलभूषण का आभार जताया। पीआरओ सुरेश बिश्नोई ने दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली की सराहना की। उन्होंने कहाकि कोरोना फस्र्ट फेज में भी दोनों संस्थाओं के प्रयासों की भरपूर सराहना हुई। सेकेंड फेज में भी संस्था ने जिस तरह 4 लाख का राशन किट पर तैैयार करवाया है, यह सहायता पात्र और जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए प्रयास की जरूरत है। भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय ने कहाकि इस बार राशन किट का वितरण डोर टू डोर नहीं करवाकर डिमांड के हिसाब से किया जा रहा है ताकि दुरुपयोग न हो सके। जरूरत के हिसाब से सही व्यक्तियों तक सहायता पहुंचाने का प्रयास चल रहा है। इससे हमें संतोष भी मिलता है कि हमने पात्र लोगों को राहत दिलाने का प्रयास किया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।