पेसवानी परिवार ने घर पंहुचने पर नवजात बच्ची का ढोल बजा मिठाई बांटकर किया स्वागत

902

संवाददाता भीलवाड़ा। 21वीं सदी में भी ऐसे परिवारों की कमी नहीं है, जो बेटा-बेटी में भेदभाव करते हैं। कन्या भ्रूण हत्या का कदम उठाते हैं और बेटी को अभिशाप मानकर उसके जन्म पर मायूस हो जाते हैं लेकिन भीलवाडा जिले के शाहपुरा में पेसवानी परिवार ने अपने घर में बेटी के जन्म होने पर अनूठे तरीके से खुशियां मनाई है। शाहपुरा के वरिष्ठ पत्रकार मूलचंद पेसवानी के सुपुत्र पत्रकार रमेश पेसवानी व गीत पेसवानी को बेटी जन्म होने के बाद हॉस्पिटल से घर पंहुचने पर नवजात बच्ची का स्वागत परिवारजनों ने ढोल बजाकर मिठाई बांटकर खुशियां मनाकर किया। दिलखुशहाल बाग में स्थित घर पर बेटी को जैसे ही उसके दादा-दादी मूलचंद-भावना पेसवानी व माता पिता गीत-रमेश पेसवानी लेकर पंहुचे तो वहां पर परिवार के बच्चों से लेकर बडे बुजुर्गों व मौहल्लेवालों ने ढोल बजवाकर व पुष्पवर्षा कर स्वागत सत्कार किया। परिवारजनों ने बेटी के स्वागत में कोई कसर नहीं छोडकर घर को फूलों से सजाकर जमकर खुशियां मनाई और मिठाई बांटकर बिटिया रानी का इस संसार में आगमन पर स्वागत किया। बाद में नामकरण संस्कार भी परिवार में आयोजित किया गया। बिटिया रानी के दादा मूलचंद पेसवानी द्वारा नामकरण कर उसका तूषिका (संगीत) पेसवानी नाम निकाला गया। बेटी का जन्म 15 अगस्त को शाहपुरा के सेटेलाइट हॉस्पिटल में हुआ था। जच्चा-बच्चा को 5 दिन बाद हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी। बेटी पैदा होने पर अन्य कई परिवारों की तरह पेसवानी परिवार ने मायूस होने की बजाय एक मिसाल पेश की।पेसवानी परिवार ने प्रसूता व नवजात बेटी को ढोल बजाकर खुशियां मनाकर हॉस्पिटल से घर लाने का फैसला किया और अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल से लेकर घर तक जश्न मनाते हुए जच्चा-बच्चा को घर लाया गया। पेसवानी परिवार की इस खुशी में मोहल्लेवासियों ने भी शिकरत की। मोहल्ले के लोगों ने भी आशीर्वाद देकर खुशी मनाई। पेसवानी परिवार के इस तरह से बेटी जन्म पर जश्न मनाकर स्वागत ने समाज के लोगों को बेटियों की प्रति जागरूकता का संदेश दिया है। हॉस्पिटल से घर पहुंचने पर बिटिया रानी व उसकी मां गीत पेसवानी की मौसी उमा जसवानी ने आरती उतारकर टीका लगाकर व चाचा नवीन पेसवानी ने धूमधाम से स्वागत कर गृहप्रवेश करवाया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।